14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंखे से लटक दो बच्चों की मां ने लगायी फांसी

फुलवारीशरीफ : अपने ब्वाय फ्रेंड से शादी नहीं हो पाने और पति का प्रेमिका के चंगुल में फंसे होने की अंतहीन और अजीब दास्तां का दुखद अंत उस वक्त हो गया जब निरमा (25 वर्ष ) ने साड़ी व दुपट्टे से फंदा लगा कर पंखे से झूल गयी. चार साल की बेटी मीठी व ढाई […]

फुलवारीशरीफ : अपने ब्वाय फ्रेंड से शादी नहीं हो पाने और पति का प्रेमिका के चंगुल में फंसे होने की अंतहीन और अजीब दास्तां का दुखद अंत उस वक्त हो गया जब निरमा (25 वर्ष ) ने साड़ी व दुपट्टे से फंदा लगा कर पंखे से झूल गयी. चार साल की बेटी मीठी व ढाई साल की दो बेटियों के रोने की आवाज सुन कर जब लोग निरमा के कमरे में पहुंचे, तो वह पंखे से लटक रही थी.
उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस को कमरे से मृतका का सोसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी दास्तां लिखी है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची और कमरे को सील कर दिया. पुलिस ने मृतका के मायकेवालों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. मृतका के पिता ने दामाद के खिलाफ हत्या करने की आशंका जताते हए मामला दर्ज कराया है . पुलिस ने बताया कि पटना जंकशन में पदस्थापित रेलकर्मी टीटीइ सुबोध कुमार की शादी मोकामा निवासी रतन राउत की बेटी निरमा से छह साल पहले हुई थी.
खुशहाल जिंदगी में शादी के बाद दो बेटियां हुईं. पुलिस के मुताबिक निरमा की शादी उसके परिजनों ने उसकी मर्जी के खिलाफ हुलास बिहार में किराये में रहनेवाले टीटीइ सुबोध कुमार (पिता स्व शिव बालक) के साथ कर दी . सुबोध कुमार भी अपनी प्रेमिका से इश्क फरमाने में लगे रहे और दो बच्चों के बाद भी निरमा अपने ब्वाॅय फ्रेंड को नहीं भूली . इस प्रेम की अजीब दास्तान ने ऐसा मोड़ ला दिया कि निरमा ने कलह से ऊब कर बुधवार को सुबह मेकअप करने के बाद पंखे से झूल गयी.
मां को पंखे से झूलता देख बच्चे अनहोनी को भांप रोने लगे. बच्चों की रुलाई सुन कर पड़ोसी पहुंचे तो निरमा की मौत हो चुकी थी. पुलिस को कमरे से सोसाइड नोट मिला है , जिसमे निरमा ने लिखा है कि मेरे जानू को कोई कुछ नहीं करेगा … मेरे बहनोई , बहन , मां , पिता , बहन , पति सुबोध व अन्य किसी का मेरी आत्महत्या में कोई हाथ नहीं है
…किसी का कोई कसूर नहीं है …इसके लिए मैं खुद ही जिम्मेवार हूं .
दोनों बेटियों को अपनी मां के हवाले करने और मां से निरमा ने कहा है कि उसकी बेटियों का ख्याल रखेगी.थानेदार अकिल अहमद ने बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि मृतका ने पारिवारिक कलह से ऊब कर आत्महत्या कर ली है. मृतका के पिता रतन राउत ने अपने दामाद पर बेटी की हत्या करके फंदे से लटका देने की अाशंका जाहिर करते हुए मामला दर्ज कराया है . पुलिस हर पहलू को ध्यान में रख कर तफतीश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें