Advertisement
अथमलगोला में अंतिम दिन 138 नामांकन
अथमलगोला : प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को 138 प्रत्याशियों ने परचे भरे. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि मुखिया पद के लिए 26,पंचायत समिति के लिए 11, सरपंच के लिए नौ, वार्ड सदस्य पद के लिए 46 और पंच के लिए भी 46 […]
अथमलगोला : प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को 138 प्रत्याशियों ने परचे भरे.
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि मुखिया पद के लिए 26,पंचायत समिति के लिए 11, सरपंच के लिए नौ, वार्ड सदस्य पद के लिए 46 और पंच के लिए भी 46 लोगों ने परचे भरे. प्रखंड से कुल 542 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में भाग्य आजमाने उतरे हैं. मंगलवार से 16 अप्रैल तक नामांकनपत्रों की जांच होगी.
प्रत्याशियों की सूची
रामनगर दियारा: मुखिया-उमेश प्रसाद सिंह, प्रभावती देवी, सुरेश महतो, सरपंच-परमवीर सिंह.
सबनीमा: मुखिया-ममता देवी,रीना देवी,कविता देवी,सरपंच-शांति देवी,पूनम कुमारी,सीता देवी,शील देवी,गणिता देवी.
करजान: मुखिया-कुमारी वसुंधरा,पंचायत समिति-कुमार शंकर,रवींद्र महतो,सूरज कुमार.
कल्याणपुर : मुखिया-सुमन सिंह,साधना देवी,विमलेश कुमार,नागेंद्र राय,परमानंद सिंह, सरपंच-विवेक कुमार.
उस्मानपुर: मुखिया-अनिता देवी,ललित देवी, मंजू देवी, सुनीता देवी,पंचायत समिति-खुशबू कुमारी,सरपंच-पूनम देवी.
बहादुरपुर: मुखिया-विपिन कुमार,जीतेंद्र कुमार,उषा देवी,राजीव रंजन सिंह.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement