17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदाउट वाइन कैसे चल पायेगी हमारी पार्टी

नशा विमुक्ति केंद्र से संपर्क कर रहीं शहर की हाइ प्रोफाइल फैमिली की महिलाएं रिंकू झा पटना : रात की खुमारी जब शुरू होती है, तो नशा का मजा आता है. जैसे जैसे रात चढ़ती है, नशा भी बढ़ता जाता है. तभी तो दोस्तों के साथ पार्टी में समय का पता नहीं चलता. न घर […]

नशा विमुक्ति केंद्र से संपर्क कर रहीं शहर की हाइ प्रोफाइल फैमिली की महिलाएं
रिंकू झा
पटना : रात की खुमारी जब शुरू होती है, तो नशा का मजा आता है. जैसे जैसे रात चढ़ती है, नशा भी बढ़ता जाता है. तभी तो दोस्तों के साथ पार्टी में समय का पता नहीं चलता. न घर जाने की जल्दी और न ही किसी का इंतजार. बस दोस्तों का साथ मिला और जाम छलक पड़ा.
लेकिन, अब यह मस्ती अब बस ख्वाब ही बन कर रह जायेगी. शराबबंदी के बाद से न खुमारी होगी और न ही दोस्तों का साथ मिलेगा. हर कोई रहेगा, बस पार्टी में जाम नहीं छलकेगा. ऐसे में पार्टी का मजा बेशक कम हो जायेगा. रविवार के गेट टू गेदर में क्या करें, जिससे विदाउट वाइन हमारी पार्टी चल पड़े. इसे लेकर शहर की हाइ प्रोफाइल फैमिली की महिलाएं अब नशा विमुक्ति केंद्र पहुंच रही हैं.
हम नहीं होंगे एडमिट, बस उपाय बता दीजिए : नशा विमुक्ति केंद्र से ये महिलाएं दूर ही रहना चाहती हैं. इन्हें शराब की लत लगी हुई है. रात-रात भर इन्हें नींद नहीं आती है. सड़क पर घूमते हुए रात गुजर जा रही हैं. मन चिड़चिड़ा हो गया है. शहर की फेमस एक महिला डाॅक्टर ने बताया कि वाइन का जो स्टॉक था, वह खत्म हो गया है.
दो-तीन दिनों से उसे बचा-बचा कर पी रही थी. लेकिन, दो दिनों से एक बूंद नहीं बचा है. ऐसे में अब सिर में दर्द होने लगा है. मैंने हितैषी नशा विमुक्ति केंद्र से संपर्क किया. उन्होंने कुछ उपाय बताये हैं. वही कर रही हूं. बिना रात में ड्रिंक लिये मुझे नींद नहीं आती है. पिछले तीन दिनों से मैं ठीक से सोयी नहीं हूं.
महिलाएं ही बन गयीं हमारी दुश्मन : सरकार ने पूर्ण शराबबंदी की घोषणा क्या कर दी, महिलाएं ही महिलाओं की दुश्मन बन गयी है. पति से प्रताड़ित महिलाओं के लिए शराब को तो बंद कर दिया गया, लेकिन उन महिलाओं के लिए यह अभिशाप हो गया, जो लाइफ को एंज्वाय करने के लिए ड्रिंक करती थी. रात-रात भर उनकी पार्टियां चलती थीं.
हाेटल मौर्या के बार की रेगुलर कस्टमर ने बताया कि हर रविवार को हमारी पार्टी होती थी. यह पार्टी पूरी तरह से ड्रिंक की ही होती थी. कौन कितने महंगे ब्रांड का ड्रिंक लेती है, इसका चैलेंज एक-दूसरे के बीच रखा जाता था. जो जीतता था, उसे इनाम में उसकी पसंद के ब्रांड का ड्रिंक मिलता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें