Advertisement
बाइक व सोने की चेन के लिए विवाहिता की हत्या
मसौढ़ी : मोटरसाइकिल व सोने की चेन के लिए ससुरालवालों ने 22 वर्षीया विवाहिता खुशबू को गला दबा कर मार डाला. इसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को उसी कमरे में फंदे से लटका दिया. घटना कादिरगंज थाना के शाहोपुर गांव में शुक्रवार शाम में हुई. इस संबंध में विवाहिता के पिता […]
मसौढ़ी : मोटरसाइकिल व सोने की चेन के लिए ससुरालवालों ने 22 वर्षीया विवाहिता खुशबू को गला दबा कर मार डाला. इसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को उसी कमरे में फंदे से लटका दिया.
घटना कादिरगंज थाना के शाहोपुर गांव में शुक्रवार शाम में हुई. इस संबंध में विवाहिता के पिता जहानाबाद जिला के काको थाना के गुलामीचक गांव निवासी भविक्षण यादव ने पति पिंटू कुमार व ससुर अर्जुन प्रसाद समेत सास व देवर के खिलाफ दहेज हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार खुशबू की शादी तीन साल पूर्व शाहोपुर के पिंटू के साथ हुई थी .इधर आठ माह पूर्व खुशबू ने बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद ससुरालवाले उस पर मोटरसाइकिल और सोने की चेन दिलाने का दबाव बनाने लगे. इसके लिए ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करने लगे. इसी बीच शुक्रवार की शाम जब खुशबू अपने कमरे में थी तभी उक्त सभी आरोपितों ने गला दबा कर उसे मार डाला. इसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को कमरे में ही फंदे से लटका दिया. बताया यह जा रहा है कि आरोपितों ने शव के पास सुसाइड नोट भी रख दिया था.
इस संबंध में कादिरगंज थाना अध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि प्रथमदृष्टता मामला दहेज़ हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस मामले में नामजद आरोपित फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement