एकेडमिक कैलेंडर जारी, दो मई से एडमिशन प्रॉसेस शुरू नया सेशन : चार जून तक मिलेंगे अप्लीकेशन फॉर्म व पांच जुलाई को नामांकन खत्म – यूनिवर्सिटी में नामांकन से लेकर सत्र समाप्ति तक की रूपरेखा तय लाइफ रिपोर्टर, पटना पटना विश्वविद्यालय का एकेडमिक कैलेंडर शुक्रवार को जारी कर दिया गया. इसके साथ ही स्नातक, स्नातकोत्तर सामान्य और वोकेशनल (सेल्फ फाइनेंसिंग) सभी में एडमिशन से लेकर समाप्ति तक की पूरी रूपरेखा भी तय कर दी गयी. पीयू में कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री की अध्यक्षता में हुई एकेडमिक कैलेंडर की बैठक में निर्णय लिया गया कि विवि में दो मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और 4 जून तक फॉर्म मिलेंगे. 5 जुलाई तक सारी नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. 4 जून से 5 जुलाई के बीच ही कॉमन एंट्रेंस टेस्ट और उसका रिजल्ट तथा नामांकन ले लिये जायेंगे. 31 मई 2017 तक सभी परीक्षाएं कराकर सत्र का समापन कर दिया जायेगा. सेंट्रलाइज्ड होगा एडमिशन प्रॉसेस पटना विश्वविद्यालय में नामांकन की पूरी व्यवस्था इस बार सेंट्रलाइज्ड होगी. सारे कॉलेज व विभाग इसी तिथि के अनुसार अपनी नामांकन प्रक्रिया करेंगे. विवि द्वारा जो भी गाइडलाइन दिये जायेंगे, उसे सभी विभागों और कॉलेज को फॉलो करना होगा. इसमें महत्वपूर्ण बात यह कि कॉलेज और विभागों द्वारा तिथि में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से नामांकनयूजी में इस बार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट होगा. परीक्षा विवि लेगी और उसके बाद स्टूडेंट् का एडमिशन कॉलेज लेंगे. वहीं, वोकेशनल कोर्स का टेस्ट विभाग स्वयं लेंगे. क्योंकि यह किसी कॉलेज में हैं किसी में नहीं हैं. इसी तरह पीजी में नामांकन टेस्ट नहीं होंगे. पीजी वोकेशनल कोर्स में टेस्ट होंगे, लेकिन वह स्वयं विभाग ही लेगा. हालांकि पीजी और वोकेशनल कोर्स को लेकर अभी और भी बैठक होने वाली है और उसमें कोई और निर्णय भी लिये जा सकते हैं. अप्लीकेशन फॉर्म मिलेंगे ऑनलाइन विवि में इस बार से ऑनलाइन फॉर्म मिलेंगे. आॅनलाइन ही फॉर्म भरे जायेंगे. हालांकि छात्र को एक बार सर्टिफिकेट सत्यापन के लिए कॉलेज आना पड़ सकता है. इसके अलावा उसे बार-बार कॉलेज आने की जरूरत नहीं है. इसकी रूपरेखा विवि द्वारा तैयार कर ली गई है. दो मई से फॉर्म विवि में उपलब्ध होगा. वोकेशनल कोर्स के संबंध में अभी निर्णय नहीं लिया गया है कि वे ऑनलाइन मिलेंगे या नहीं, पर ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध कराने पर बात चल रही है. इस प्रॉसेस के जरिये फॉर्म को डाउनलोड कर उसे भरकर विवि में जमा कराया जा सकेगा. ऑनलाइन फॉर्म की और क्या प्रक्रिया होगी और वह कैसे होगा, इस पर विवि में गहन विचार-विमर्श चल रहा है. हर कॉलेज व विभाग करायेंगे इंडक्शन मीट पटना विश्वविद्यालय द्वारा निर्णय लिया गया है कि 8 और 9 जुलाई को सभी कॉलेजों और विभागों को इंडक्शन मीट आयोजित करना है. इसमें पहली बार पेरेंट्स व गार्जियन को भी शामिल होने को कहा गया है. इंडक्शन मीट में विभागाध्यक्ष व शिक्षकों से छात्र रू-ब-रू होंगे, जो विभाग और कॉलेज के संंबंध में छात्रों को जानकारी देंगे. इसके साथ ही कैरियर संंबंधी छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब भी देंगे. एकेडमिक कैलेंडर 2 मई : फॉर्म बिक्री की शुरुआत 4 जून : फॉर्म की बिक्री व जमा करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई : नामांकन समाप्त 8-9 जुलाई : इंडक्शन मीट 11 जुलाई : क्लास शुरूफरवरी 2017 से : परीक्षाएं शुरू 31 मई 2017 तक सारी परीक्षाएं समाप्त कर सत्र समाप्त 1 जून से 30 जून : जीरो सेशन
BREAKING NEWS
एकेडमिक कैलेंडर जारी, दो मई से एडमिशन प्रॉसेस शुरू
एकेडमिक कैलेंडर जारी, दो मई से एडमिशन प्रॉसेस शुरू नया सेशन : चार जून तक मिलेंगे अप्लीकेशन फॉर्म व पांच जुलाई को नामांकन खत्म – यूनिवर्सिटी में नामांकन से लेकर सत्र समाप्ति तक की रूपरेखा तय लाइफ रिपोर्टर, पटना पटना विश्वविद्यालय का एकेडमिक कैलेंडर शुक्रवार को जारी कर दिया गया. इसके साथ ही स्नातक, स्नातकोत्तर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement