17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसूरी-मनाली जाने की प्लानिंग कर रहे लोग

मसूरी-मनाली जाने की प्लानिंग कर रहे लोग- समर वेकेशन को लेकर कई लोगों ने अभी से ही कर रखी है तैयारी- ट्रेन या फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग तक कर चुके हैं लोगलाइफ रिपोर्टर, पटनाभले ही रोजाना बढ़ती जा रही गरमी से लोग परेशान हो रहे, तरह-तरह की सावधानियां बरत रहे, पर इसी हॉट मौसम […]

मसूरी-मनाली जाने की प्लानिंग कर रहे लोग- समर वेकेशन को लेकर कई लोगों ने अभी से ही कर रखी है तैयारी- ट्रेन या फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग तक कर चुके हैं लोगलाइफ रिपोर्टर, पटनाभले ही रोजाना बढ़ती जा रही गरमी से लोग परेशान हो रहे, तरह-तरह की सावधानियां बरत रहे, पर इसी हॉट मौसम में कुछ लोग मस्ती करने का प्लान बना रहे हैं. लोगों का कहना है कि यही वह मौसम होता है, जब बच्चों की छुट्टी होती है और ठंडी जगहों पर घूम कर खुद को रिलैक्स फील किया जा सकता है. हालांकि बच्चों को गरमी छुट्टी मई व जून में होने वाली है, लेकिन लोग घूमने की तैयारी अभी से कर रहे हैं. कोई फ्लाइट या ट्रेन की टिकट बुक करा रहा है, तो कोई अपने पसंदीदा शहर में होटल में रूम बुक करा रहा है. मैक्सिमम लाेग गूगल पर वेकेशन में जाने के लिए अच्छी व ठंडी जगह ढूंढ़ रहे हैं, ताकि अभी से हर चीज बुक कर लें. पहले से बुकिंग करने से टेंशन फ्रीगरमी की छुट्टी मिलने में अभी टाइम है, पर लोग पहले डेट डिसाइड कर रहे हैं, उसके बाद जगह. फ्लाइट या ट्रेन की टिकट बुक करा कर भी पूरी तरह से टेंशन फ्री हो जा रहे हैं. इस बारे में शहर के कई लोगों का कहना है कि गरमी की छुट्टी का इंतजार हर किसी को होता है, ताकि इस मौसम में लोग थोड़ा मूड फ्रेश कर सकें. इसके लिए प्री प्लानिंग जरूरी है, क्योंकि कई छोटी सी छोटी चीजें छूट जाती हैं, जिससे बाद में परेशानी होती है.ठंडी जगह जाना चाहते हैं लोगइस चिपचिपे मौसम में ज्यादातर लोग अपनी गरमी की छुट्टियों को खास तरीके से बिताना चाहते हैं. ऐसे में सबसे पहले हिमाचल, मनाली, शिमला, मसूरी जैसी जगह को प्राथमिकता दे रहे हैं. कई बैचलर लोग गोवा, केरला जैसी जगह भी जा रहे हैं. बोरिंग रोड के प्रवीण कहते हैं कि इस गरमी की छुट्टी में मैं अपने फ्रेंड्स के साथ केरला जा रहा हूं. इसके लिए मार्च में ही बुकिंग कर ली है. सभी फ्रेंड्स आपस में को-ऑर्डिनेट कर प्लानिंग किये हैं. हमलोग मई लास्ट वीक में जा रहे हैं. ऐसे कई लोग हैं, जो अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ लॉन्ग टूर पर जाने का प्लान बना चुके हैं. अट्रैक्टिव प्लेसहिमाचल प्रदेशउतराखंडकश्मीरकेरल गोवा शिमलाहिमाचलरानीखेतशिलांगजाने से पहले ऐसे करें तैयारी – पहले उस जगह की पूरी जानकारी लें- वहां जाने के लिए टिकट कटा लें- जिस जगह जाना है, वहां के होटल में रहने का पहले ही प्रबंध कर लें- इंटरनेट से वहां के खास जगह के बारे में जानकारी लें, जहां-जहां घूमना चाहते हैं- कितने दिन के लिए जाना है, उसका एक बजट बना लें- कैसे-कैसे जाना है इस बारे में अपने साथियों से पहले ही प्लानिंग कर लेंकोटमैं इस बार गरमी की छुट्टियों में हिमाचल जा रहा हूं. इसके लिए अपने फ्रेंड्स के साथ पहले से ही प्लानिंग कर ली है. लेट होने पर कहीं की टिकट नहीं मिल पाता है. न ही मन पसंद के होटल बुक करा पाते हैं, इसलिए सबसे पहले हम फ्रेंड्स के साथ जगह और डेट डिसाइड किये हैं. अब हर जगह की बुकिंग हो चुकी है. बस जाने के कुछ दिनों पहले बैग पैक हो जायेगी.रिषभ, गोला रोडबहुत दिनों से कहीं घूमने का मन कर रहा था, इसलिए मैंने अपनी फैमिली के साथ मसूरी जाने का प्लान किया है, ताकि मूड फ्रेश कर सकूं. इसके लिए तैयारी हो चुकी है. बस वहां ठहरने के लिए होटल की रूम बुक करना बाकी है. पिछले बार मैं हिमाचल गया था. इस बार मसूरी जा रहा हूं. मैं हर बार गरमी की छुट्टी को एंज्वाय करता हूं और हर बार कोई अलग जगह चुनता हूं.कार्तिक, पटना सिटी हम शुरू से अपनी गरमी की छुट्टी को एंज्वाय करते आये हैं. पहले जब छोटी थी, गरमी की छुट्टियों में नानी घर जाती थी. अब बाहर जाने की सोच रही हूं. इस बार मैं अपने मम्मी-पापा और भाई के साथ शिमला जा रही हूं. मुझे फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना बहुत पसंद है, इसलिए इस बार थोड़ी खास प्लानिंग हो रही है. मैं और पापा मिल कर जाने की तैयारी शुरू कर दिये हैं.महिमा, पटेल नगरपिछले दो साल से गरमी की छुट्टी को एंज्वाय नहीं कर पा रहे थे. दो बार से पटना में ही रह रहा हूं. इस बार गरमी की छुट्टी में मैं अपनी फैमिली के साथ मनाली जा रहा रहे हैं. मनाली मेरा फेवरेट प्लेस है, जहां गरमी की छुट्टी मजे में बिता सकते हैं. मैंने सबसे पहले मनाली को चुना. यहां जाने के लिए पहले दिल्ली जा रहा हूं. वहां से हिमाचल होते मनाली जाऊंगा. इसकी तैयारी चल रही है.उत्पल, बोरिंग रोड \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें