– रिंकू झा –
पटना : अपने बच्चों को स्कूल का ‘राजतिलक’ लगाने से पहले उनका टीका जरूर लगवा लें. बिना टीके के आपके बच्चों को स्कूल में इंट्री नहीं होनेवाली है. रजिस्ट्रेशन की तमाम प्रक्रिया पूरी करने व इंटरव्यू में पास होने के बाद भी अगर बच्चे का टीकाकरण सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है, तो उनका एडमिशन रिजेक्ट कर दिया जायेगा.
न्यू एडमिशन के शुरू होते ही हर नियम से स्कूल वाले गाजिर्यन को अवगत करवा रहे हैं. अभिभावक स्कूल पहुंच रहे हैं और वहां उन्हें हर दिन नयी जानकारी मिल रही है. हर स्कूल में इस सर्टिफिकेट के देने का टाइम अलग-अलग है. स्कूल प्रशासन अपने अनुसार टीकाकरण के सर्टिफिकेट की डिमांड करता है.
नॉट्रेडम एकेडमी में रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ ही टीकाकरण सर्टिफिकेट जमा करने की डेट दे दी जाती है, वहीं लोयला हाइस्कूल में एडमिशन के टाइम यह सर्टिफिकेट देखा जाता है. नॉट्रेडम प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन फॉर्म के मिलने और उसके जमा होने के बीच में एक-दो सप्ताह का समय रहता है. इसी दौरान टीकाकरण सर्टिफिकेट जमा करना होता है.
तो बन जायेगी बात : अगर आपको अपने मनपसंद स्कूल में बच्चे का एडमिशन करवाना है और स्कूल के मुताबिक बच्चे को प्वाइंट मिल रहा है, तो समझिए आपके बच्चे का एडमिशन होना तय है.