15 दिनों में दें एलएलएम कोर्स की जानकारीयूनिवर्सिटी व कॉलेजों ने यूजीसी को अब तक नहीं दी जानकारीलाइफ रिपोर्टर, पटनायूजीसी सभी यूनिवर्सिटी से एक वर्षीय एलएलएम कोर्स की जानकारी मांगी है. जानकारी 15 दिनों में उपलब्ध कराना है. यूजीसी ने पूर्व में निर्देश जारी किया था कि जिन कॉलेजों में दो वर्षीय एलएलएम कोर्स चल रहा है. वहां वे दो वर्षीय कोर्स को खत्म कर एक वर्षीय कोर्स शुरू करे, लेकिन कई कॉलेज अब तक दो वर्ष के ही एलएलएम कोर्स चला रहे हैं. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी व कॉलेजों ने इसकी जानकारी यूजीसी को नहीं दी है. वहीं कुछ लॉ कॉलेजों में दो वर्षीय एलएलएम कोर्स अभी भी चल रहा है. यूजीसी ने जानकारी लेने के लिए सभी कॉलेज व यूनिवर्सिटी को लेटर भेजा है. यूजीसी ने यह जानकारी लेना चाहता है कि इस कोर्स को चलाने वाले संस्थान में नियमों का अनुपालन हो रहा या नहीं. यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक केवल शिक्षकों की बात करें, तो इस कोर्स को चलाने के लिए रीडर और लेक्चरर के अलावा 10 प्रोफेसर होने चाहिए. इसी नियम के अनुसार शिक्षकों की कमी से यूजीसी के गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. ऐसे ही संस्थान में कोर्स संबंधी नियमों का अनुपालन हो रहा या नहीं इसके लिए यूजीसी ने 15 दिनों में रिपोर्ट भेजने को कहा है.
BREAKING NEWS
15 दिनों में दें एलएलएम कोर्स की जानकारी
15 दिनों में दें एलएलएम कोर्स की जानकारीयूनिवर्सिटी व कॉलेजों ने यूजीसी को अब तक नहीं दी जानकारीलाइफ रिपोर्टर, पटनायूजीसी सभी यूनिवर्सिटी से एक वर्षीय एलएलएम कोर्स की जानकारी मांगी है. जानकारी 15 दिनों में उपलब्ध कराना है. यूजीसी ने पूर्व में निर्देश जारी किया था कि जिन कॉलेजों में दो वर्षीय एलएलएम कोर्स चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement