पटना सिटी: सिख पंथ के दशवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 347 वें प्रकाशोत्सव काचार दिनी समारोह शनिवार को गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ से आरंभ हो गया. गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में 48 घंटे के गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ वहां के ग्रंथी की देखरेख में रखा गया. इसका समापन छह जनवरी को होगा. इसके बाद विशेष दीवान सजेगा.
इसकी समाप्ति के उपरांत नगर कीर्तन निकाला जायेगा. इधर, तख्त श्री हरमंदिर साहिब में प्रकाशोत्सव समारोह को ले कर रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जायेगा, जिसकी समाप्ति मुख्य समारोह के दिन सात जनवरी को होगी. इसी दिन प्रकाशोत्सव होगा.
प्रभातफेरी निकली
प्रकाशोत्सव समारोह को ले कर निकाली जा रही प्रभातफेरी का सिलसिला शनिवार को भी कायम रहा. बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के नारों के बीच तख्त श्री हरमंदिर साहिब से तड़के पंज प्यारे के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गयी. यह तख्त श्री हरमंदिर साहिब से निकल कर अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग चौक होते हुए हाजीगंज तक गयी. वहां से लंगूर गली के रास्ते वापस तख्त साहिब लौटी. रविवार को बड़ी प्रभातफेरी से इसका समापन होगा.