14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोशनी से जगमग हुआ तख्त साहिब

पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव को ले कर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के गुंबद को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं, विशेष पंडाल भी दरबार साहिब के बगल में बनाया जा रहा है. शनिवार को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में 48 घंटे के गुरु ग्रंथ साहिब […]

पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव को ले कर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के गुंबद को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं, विशेष पंडाल भी दरबार साहिब के बगल में बनाया जा रहा है. शनिवार को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में 48 घंटे के गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ आरंभ होगा. पाठ का समापन छह जनवरी को होगा. इसी दिन नगर कीर्तन भी निकलेगा, जबकि गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रविवार को रखा जायेगा. इसी दिन से त्रिदिवसीय जयंती समारोह की शुरुआत होगी.

पंजाब से आयी संगत
प्रकाशोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब से संत बाबा दया सिंह के बेटे प्रेम सिंह के नेतृत्व में एक सौ सिख संगत तख्त साहिब पहुंची है. संगत गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में ठहरी है. संगत के साथ दो हाथी व आठ घोड़ा भी आये हैं. संगत में शामिल लोग गुरु के बाग से ले कर तख्त साहिब के बीच सड़कों की सफाई के साथ शबद कीर्तन तख्त साहिब पहुंचे और दरबार साहिब में मत्था टेका. इधर, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली समेत देश के अन्य प्रांतों से भी प्रकाशोत्सव में शामिल होने संगत पहुंचने लगी है. अब तक पांच हजार से अधिक संगत तख्त पहुंच चुकी है.

प्रभातफेरी निकली
इधर, निकाली जा रही प्रभातफेरी शुक्रवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से तड़के शबद कीर्तन करते हुए निकली. प्रभातफेरी अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग चौक, मच्छरहट्टा व मौरी गली के रास्ते मंगल तालाब होते हुए दीरा पर हरमंदिर गली होते हुए वापस आयी. शनिवार को प्रभातफेरी हरमंदिर गली, काली स्थान व हाजीगंज होते हुए लंगूर गली के रास्ते वापस तख्त साहिब आयेगी.

प्रकाशोत्सव में शामिल होने के लिए देश -विदेश से पहुंच रही सिख संगत भी प्रभातफेरी में शामिल हो रही है. प्रभातफेरी में संयोजक सरदार दर्शन सिंह, तेजिंदर सिंह बग्गा, सरदार प्रेम सिंह, रणजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह बग्गा के साथ काफी संख्या में सिख श्रद्धालु शामिल थे. दस दिनों तक चलनेवाली प्रभातफेरी का समापन रविवार को बड़ी प्रभातफेरी के साथ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें