कलश स्थापित कर हुई मां भगवती की पूजा-अर्चना संवाददाता4पटनानवरात्र के पहले दिन शुक्रवार को राजधानी में श्रद्धालुओं ने कलश स्थापित कर मां भगवती के प्रथम रूम शैलपुत्री की आराधना की. मठ-मंदिरों में भी मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. पं श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि मां के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा शनिवार को होगी. जो सभी विद्या की ज्ञाता हैं. इनके जप से लोगों के मन से आलश, अहंकार, झूठ बोलने की प्रवृत्ति खत्म हो जाती है. उन्होंने बताया कि मां के दूसरे रूप की पूजा करने से बुध ग्रह की परेशानी दूर हो जाती है. सभी बाधाएं खत्म हो जाती हैं. पं श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार नवरात्र में हर राशि की पूजा विधान अलग है. आइए हम जानते हैं कि कौन सी राशि के लोग किस तरह से मां दुर्गा की आराधना करें. – मेष : मां को गाय की शुद्ध घी का भोग लगायें और पुष्प चढ़ायें. – वृष : मां को फल का भोग लगायें, अक्षत अर्पण करें. सफेद रंग का फूल चढ़ायें. – मुथुन : दूध या दूध से बनी मिठाई अर्पित करें, पीला फूल चढ़ायें. – कर्क : मां की पूजा करें और हर तरह के पुष्प चढ़ायें. – सिंह : मां को मालपुआ का भोग लगायें, मां को इत्र से स्नान कराएं. लाल पुष्प चढ़ायें. – कन्या : मां को केले व गुड़ का भोग लगायें, मां को वस्त्रदान करें. पीला पुष्प चढ़ायें. – तुला : नैवेद्य या मिश्री का भोग लगायें और पांच तरह की सामग्री अर्पण करें. नीला फूल चढ़ायें. – वृश्चिक : शहद से बनी किसी भी चीज का भोग लगायें. – धनु : मां की पूजा फलों व मिठाई का भोग लगा कर करें और पीला फूल चढ़ायें. – मकर : केसर मिले मेवे की खीर का भोग लगायें और किसी भी रंग का फूल चढ़ायें. – कुंभ : मां को पीले रंग के सामग्री का भागे लगायें. – मीन : दूध की बर्फी का भोग लगायें और मां को पूजन सामग्री भेंट करें.
BREAKING NEWS
कलश स्थापित कर हुई मां भगवती की पूजा-अर्चना
कलश स्थापित कर हुई मां भगवती की पूजा-अर्चना संवाददाता4पटनानवरात्र के पहले दिन शुक्रवार को राजधानी में श्रद्धालुओं ने कलश स्थापित कर मां भगवती के प्रथम रूम शैलपुत्री की आराधना की. मठ-मंदिरों में भी मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. पं श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि मां के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा शनिवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement