पटना: एक युवती को प्यार के जाल में फंसाने के बाद शादी का प्रलोभन देकर गर्भवती बनाने और फिर गर्भपात कराने का मामला प्रकाश में आया है.
युवती के बयान पर बेऊर पुलिस ने प्रेमी प्रिंस व उसके पिता के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 313, 315, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष मुखलाल पासवान ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने का मामला दर्ज किया गया है.
क्या है मामला
प्रिंस ने अपने साथ पढ़नेवाली एक युवती से प्रेम किया और शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. युवती जब गर्भवती हो गयी, तो उसने शादी करने का दबाव दिया. लेकिन, युवक और उसके परिवार ने शादी से इनकार कर दिया. लेकिन इसी बीच युवक और उसके परिजनों ने एक चाल चली और युवती को कहा कि गर्भवती होने पर शादी कैसे हो सकती है. इससे समाज में बदनामी होगी. इसके बाद बहला-फुसला कर युवती का गर्भपात भी करा दिया. इसके बाद भी वे लोग शादी से इनकार करने लगे. अंत में युवती ने पुलिस की शरण ली.