21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक मूल्यांकन को लेकर नियुक्त हुए 92 नोडल अधिकारी

मैट्रिक मूल्यांकन को लेकर नियुक्त हुए 92 नोडल अधिकारी संवाददाता4पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक मूल्यांकन को लेकर प्रदेश में 92 नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं. नोडल अधिकारी मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. मैट्रिक का मूल्यांकन शुक्रवार से नियमित रूप से शुरू कर दिया गया है. सभी केंद्रों पर 5, 6 और 7 अप्रैल को […]

मैट्रिक मूल्यांकन को लेकर नियुक्त हुए 92 नोडल अधिकारी संवाददाता4पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक मूल्यांकन को लेकर प्रदेश में 92 नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं. नोडल अधिकारी मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. मैट्रिक का मूल्यांकन शुक्रवार से नियमित रूप से शुरू कर दिया गया है. सभी केंद्रों पर 5, 6 और 7 अप्रैल को ज्वाइनिंग ली गयी है. मूल्यांकन में 35 हजार शिक्षक लगाये गये हैं. प्रदेश में 92 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. कई केंद्रों पर पुलिस नदारद मैट्रिक मूल्यांकन को लेकर पटना के कई मूल्यांकन केंद्रों पर पुलिस बल नहीं दिखे. इससे उन केंद्रों के बाहर पैरवी करवाने वालों की लाइन लगी रही. हनुमंत शरण हाई स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस बल नहीं थे. स्कूल में मौजूद दंडाधिकारी गीता पांडेय ने बताया कि एक भी पुलिस बल नहीं है. इससे बाहर गेट पर पैरवी करने के लिए अभिभावक खड़े रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें