पटना सिटी की खबरें दो पटना सिटी की खबरें दो केबुल कटा, ठप हुई टेलीफोन व मोबाइल की घंटीबिजली खंभा हटाने में हुआ जेसीबी का उपयोग ब्रांडबैंड व इंटरनेट की सेवा भी बाधित, बैंक व निजी कंपनी प्रभावित प्रतिनिधिपटना सिटी. गुरु गोविंद सिंह पथ में पेसू के एजेंसी द्वारा सड़क पर से पुराने बिजली खंभा हटाने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग शुक्रवार को किया गया. नतीजन टेलीफोन विभाग का केबुल कट गया. जिससे उस क्षेत्र में स्थित एक बैंक व निजी कंपनी के कामकाज प्रभावित हो गयी. साथ ही टेलीफोन व मोबाइल की घंटी ठप हो गयी. इतना ही नहीं इसका असर ब्रांडबैंड व इंटरनेट पर भी पड़ रहा है. भारत संचार निगम की पटना सिटी टेलीफोन एक्सचेंज के एसडीओ टेलीफोन उमेश कुमार चौधरी ने पेसू के प्रोजेक्ट इंचार्ज को शिकायत भेजी है, जिसमें 50 हजार रुपये के नुकसान की बात कही गयी है. कर्मियों की मानें तो 800, 400, 200 व एक सौ पेयर वाले केबुल कटे है. केबुल कटने की स्थिति में बैंक का कामकाज दोपहर तक प्रभावित रहा. एसडीओ ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बैक का कनेक्शन चालू किया गया है. इससे पहले गुरुवार को लोदी कटरा पुलिस चौकी के समीप भी 200 पेयर वाले केबुल कट गया था. दो माह ठप है 125 घरों का टेलीफोन चौकशिकारपुर के पास उपरि सेतु के निर्माण कार्य व नाला निर्माण कार्य चलने की वजह से लगभग दो माह से 125 घरों में लगे टेलीफोन ठप है. दरअसल मामला यह है कि निर्माण कंपनी व संवेदक द्वारा जेसीबी मशीन का उपयोग करने की वजह से चौकशिकारपुर में लगे 400 पेयर का एक, 200 पेयर का दो, एक सौ पेयर का तीन व 50 पेयर का दो केबुल कट गया. कर्मियों ने बताया कि केबुल कटने के बाद श्रमिक उसे उठा कर ले गये. जिस वजह से लगभग दो माह से 125 लैंडलाइन टेलीफोन पूर्ण रुपेण ठप है. इतना ही नहीं ब्रांडबैंड व इंटरनेट पर भी पड़ रहा है. कर्मियों के अनुसार यह टेलीफोन फसाद के मैदान, बेगमपुर जैन मंदिर, जीतू लाल लेन, जंगली प्रसाद लेन समेत एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में है. हालांकि कर्मियों का दावा है कि केबुल कटने की स्थिति में 200 कनेक्शन प्रभावित है. जबकि अधिकारी महज 125 कनेक्शन ठप होने की बात कही है. एसडीओ टेलीफोन ने बताया कि विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. सरकार लेगी निर्णय, तो दे सकते है चुनौती मामला नारायणी कन्या उच्च विद्यालय के स्थानांतरण का प्रतिनिधिपटना सिटी. पटना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी व न्यायमूर्ति अंजना मिश्र की खंडपीठ ने नारायणी कन्या उच्च विद्यालय के स्थानांतरण संबंधी दायर याचिका पर सुनवाई की. याचिकाकर्ता पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर व अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने निर्णय दिया कि अभी तक स्कूल स्थानांतरण संबंधित कोई अंतिम निर्णय सरकार की ओर से नहीं लिया गया है. तो इस रिट याचिका में हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है. सरकार कोई प्रतिकुल निर्णय लेती है, तो याचिकाकर्ता को आदेश को चुनौती देने की सुविधा मिलेगी. धर्म संस्कृति से जोड़ता है सृष्टि जयंती विक्रम संवत 2073 के आगमन पर कार्यक्रम प्रतिनिधिपटना सिटी. विक्रम संवत 2073 के आगमन शुक्रवार को अनेक जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुए. शहीद भगत सिंह चौक पर राष्ट्रीय नव निर्माण मोरचा की ओर से शहीद भगत सिंह चौक पर कार्यक्रम हुए. जिसमें नरेंद्र कुमार मिश्र, विनोद कुमार पाठक, पंकज रजक, राजेश बर्णवाल ने अबीर गुलाल उड़ा जश्न मनाया और नव वर्ष का स्वागत किया. कार्यक्रम का समापन आकाश कुमार मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. आयोजन में धर्मेद्र मिश्र, प्रांजल मिश्र, संतोष कुमार, शिशुपाल पासवान समेत अन्य थे. गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र में भी नूतन वर्ष मनाया गया. इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी में प्रो लाल मोहर उपाध्याय,धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, श्याम सुंदर सर्राफ, मोती लाल शर्मा,संजय द्विवेदी, आचार्य तारकेश्वर पांडे समेत अन्य ने अपने विचार रखे. जिसमें वक्ताओं ने कहा कि धर्म संस्कृति से जोड़ता है सृष्टि जयंती. पौधा लगा लिया संकल्पप्रतिनिधिपटना सिटी. शुक्रवार को जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ द्वारा वैद्यनाथ प्राथमिक विद्यालय व राजकीय मध्य विद्यालय खाजेकलां में पौधारोपण किया गया. जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत प्रभाकर, महासचिव संजय कुमार राज, कीर्ति यादव, मो. शमीम, मो. रफी, मन्नू, राजकुमार यादव, सूरज ठाकुर, पीयूष के साथ विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी शामिल हुए. मिलने वाली सुविधा पर चर्चाप्रतिनिधिपटना सिटी. ऑल इंडिया तंजिम-ए-इंसाफ की बैठक सरदार शेर सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों को मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गयी. साथ ही पूर्ण शराबबंदी का समर्थन किया गया. बैठक में मो. जमील अहमद, अमरजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, मो. अली, शौकत अली, मो. सलीम अंसारी समेत अन्य थे. निधन पर दुख जताया प्रतिनिधिपटना सिटी. व्यापार मंडल पटना सिटी के सदस्य व व्यवसायी रत्न कुमार सिन्हा के निधन पर मंडल की ओर से श्रद्धांजलि सभा की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रदीप सिंह यादव व संचालन अवधेश कुमार सिन्हा ने किया. जिसमें उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. सभा में देव किशन राठी, अरूण मिश्र, विनोद पटेल, भगवती मोदी समेत अन्य उपस्थित थे. बढ़ रही एलर्जी की बीमारी, करे परहेज प्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के इएनटी विभाग में शुक्रवार को एलर्जी पर संगोष्ठी हुई. जिसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर ने की. विभागाध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण में आये परिवर्तन और प्रदूषण की वजह से एलर्जी की बीमारी की बढ़ रही है. एलर्जी की चपेट मेंे आये मरीज को जिस चीज से एलर्जी हो, उससे दूर रहना चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि एलर्जी में लगातार छींक आना, आंखों से पानी गिरना, सांस लेने में तकलीफ समेत अन्य लक्षण है. एलर्जी में नाक से लेकर गलफड़ा तक प्रभावित होता है. संगोष्ठी में डॉ अजय कुमार सिन्हा, डॉ सत्येंद्र कुमार शर्मा समेत अन्य ने अपने विचार रखे. अधिवक्ताओं ने दिया धरना प्रतिनिधिपटना सिटी. व्यवहार न्यायालय पटना सिटी में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने धरना दिया. धरना की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने किया. धरना दे रहे लोगों ने साथी अधिवक्ता सुहैल अहमद के साथ मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. धरना प्रदर्शन में महासचिव दीपक गुप्ता, अजय कुमार साह, शशिभूषण मिश्र, कौशल किशोर, अशोक कुमार समेत दर्जनों अधिवक्ता शामिल हुए. अधिवक्ता अजय कुमार साह ने बताया कि खाजेकलां थाना में कांड संख्या 67/16 में अधिवक्ता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो पटना सिटी की खबरें दो केबुल कटा, ठप हुई टेलीफोन व मोबाइल की घंटीबिजली खंभा हटाने में हुआ जेसीबी का उपयोग ब्रांडबैंड व इंटरनेट की सेवा भी बाधित, बैंक व निजी कंपनी प्रभावित प्रतिनिधिपटना सिटी. गुरु गोविंद सिंह पथ में पेसू के एजेंसी द्वारा सड़क पर से पुराने बिजली खंभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement