पटना: सुरक्षा कर्मियों की मनमानी के कारण बुधवार को पीएमसीएच में भरती एक वृद्ध महिला की असमय मौत हो गयी. वृद्धा की मौत से नाराज उनके परिजनों ने अस्पताल गेट के पास जम कर हंगामा किया. मिली जानकारी के मुताबिक कुर्जी के विकास नगर की 70 वर्षीया सरस्वती देवी को पांच दिसंबर को हड्डी की बीमारी के इलाज के लिए पीएमसीएच के ऑर्थो विभाग में भरती कराया गया था.
बुधवार की देर शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. शिकायत बढ़ गयी, तो परिजन इमरजेंसी ले जाने लगे, इसके लिए ट्रॉली ही नहीं मिली. किसी तरह लोग चार लोग चादर में ही लपेट कर महिला को ले जाने लगे,लेकिन इमरजेंसी गेट पर पुलिस ने उनको जाने नहीं दिया. बातचीत बढ़ी, तो गार्डो ने परिजनों की पिटाई कर दी. इस बीच सरस्वती देवी की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजन पीएमसीएच गेट पर ही धरने पर बैठ गये. सरस्वती देवी के पति कृष्णानंद प्रसाद, पुत्र जितेंद्र कुमार व पुत्री किरण सिंह ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया.
डिवाइडर से टकरा कर मौत : बुधवार को शराब के नशे में चूर एक स्कूटर सवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय रवि कुमार नाम का शख्स नशे में स्कूटर चला रहा था. चितकोहरा पुल पर पहुंचते ही उसका बैलेंस बिगड़ गया और डिवाइडर से टकरा गया. इसके बाद सवार स्कूटर सहित गड्ढे में लुढ़क गया. बाद में उसे अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर पुल पर सेंट्रो कार चालक सिंटू कुमार भी डिवाइडर से टकरा कर बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसको नजदीक के अस्पताल में भरती कराया गया है.