भोला व सुमित हैं घोटाले का किंगपिन!पटना के पीरबहोर का सुमित गुप्ता व बीएमदास रोड का भोला कुमार इस छात्रवृत्ति घोटाले का किंगपिन हो सकते हैं. कुल 25 फर्जी स्कूलों के खाताधारकों में भोला कुमार के नाम पर चार और सुमित कुमार गुप्ता के नाम पर तीन खाते हैं. सुमित के खातों में 18 लाख रुपये, जबकि भोला कुमार के खातों में लगभग 16.5 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये. यह पूरी राशि निकाल ली गयी. फर्जी स्कूल- गबन की राशि- खाताधारक का नाम हाइस्कूल, पालीगंज- 8.71 लाख, प्रधानाध्यापक आरकेयूवी आरएलएसवाइ हाइस्कूल- 6.48 लाख- कुमार विकास, सैदपुर, समस्तीपुर हाइस्कूल देवरिया- हसनपुरा- 5.50 लाख- सुमित गुप्ता, शिवमंदिर पीरबहोर, पटना हाइस्कूल, बंसबिगहा- 3.20 लाख- भाेला कुमार, बीएमदास रोड, पटना मीडिल स्कूल, बड़की द्रावा-3.43 लाख- सुरुची देवीएएनएस हाइस्कूल, बाढ़- 5.96 लाख- सुमित गुप्ता, पीरबहोर, पटना एनडी गल् र्स हाइस्कूल, उलार, 7.20 लाख- राजीव राजहंस, मीठापुर, पटना बंशीधारी हाइस्कूल, भरतपुरा- 7.82 लाख- सुधीर कुमार, राजीव राजहंस, हाइस्कूल गोनायूएमएस, पायजावा- 5.51 लाख- प्रमोद कुमार, सिपारा, पटना एमएस, सारेन- 4.48 लाख- गिन्नी देवी, बीएमदास रोड, दरभंगाएमएस, गोपालपुर- 4.57 लाख- अशोक कुमार, दरियापुर गोला, पटना यूएमएस, रघुनाथपुर- 4.81 लाख- पंकज कुमार, सरिस्ताबाद, पटना यूएमएस, रामपुर- 20 हजार- भोला कुमार, बीएमदास रोड, पटना एमएस, देवकीटोला- 1217 रुपये- रुपेश कुमार, नागपुर एमएस, परशुराम- 4.40 लाख- सरोज कुमार, सैदाबाद, पटना यूएमएस, सैदाबाद- 4.74 लाख- कविता देवीएमएस, सिकंदर, बिहटा- 4.54 लाख-कांति देवी, कल्याणपुर पटना एमएस, कंसाबिगहा, बाढ- 4.32 लाख- नवीन कुमार, चांदमारी रोड, पटना एमएस, समनपुरा, 6.34 लाख- भोला कुमार, बीएमदास रोड, पटना एमएस, नारायणपुर- 6.55 लाख- भोला कुमार, बीएमदास रोड, पटनाएमएस, बालकीधावा- 5.98 लाख- गौतम कुमार, जहानाबादयूएमएस, चातर, 6.09 लाख- अशोक कुमार, घोषी यूएमएस, लोदीपुर, 6.85 लाख- कुमार विकास, सरिस्ताबाद, पटनाएमएस, इशोपुर, 6.88 लाख- सुमित गुप्ता, बाकरगंज, पटना एमएस, बेगमपुर, 6.02 लाख- मंटू यादव, जमुई
BREAKING NEWS
भोला व सुमित हैं घोटाले का किंगपिन!
भोला व सुमित हैं घोटाले का किंगपिन!पटना के पीरबहोर का सुमित गुप्ता व बीएमदास रोड का भोला कुमार इस छात्रवृत्ति घोटाले का किंगपिन हो सकते हैं. कुल 25 फर्जी स्कूलों के खाताधारकों में भोला कुमार के नाम पर चार और सुमित कुमार गुप्ता के नाम पर तीन खाते हैं. सुमित के खातों में 18 लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement