10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायबिटीज सिर्फ बीमारी नहीं, धीमी मौत

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित पटना : डायबिटिज एक गंभीर बीमारी है, इसे धीमी मौत भी कह सकते हैं. विश्व में मधुमेह रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. यही वजह है कि इस बार सरकार ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डायबिटिज के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन […]

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित
पटना : डायबिटिज एक गंभीर बीमारी है, इसे धीमी मौत भी कह सकते हैं. विश्व में मधुमेह रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. यही वजह है कि इस बार सरकार ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डायबिटिज के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया है. उक्त बातें गार्डिनर रोड अस्पताल के इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने कहीं. वे गुरुवार को अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
अस्पताल में मेगा स्क्रीनिंग प्रोग्राम का आयोजन हुआ. इसमें मरीजों व अन्य लोगों को डायबिटिज से होने वाली बीमारी और उसके बचाव के बारे में बताया गया. पीएमसीएच के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने कहा कि अस्पताल दिन-प्रतिदिन उन्नति की ओर बढ़ रहा है. शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ एके जयसवाल ने कहा कि बच्चों में भी डायबिटिज की शिकायते बढ़ गयी हैं. यही वजह है कि पिछले दो साल में चार गुना डायबिटिज के मरीजों की संख्या बढ़ी है. इस मौके पर आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के डॉ अरुण अग्रवाल ने अपने भी विचार रखे. ऑडिटोरियम के बाहर नि:शुल्क डायबिटिज, शुगर और बीपी जांच कैंप लगाया गया, इसमें कई लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करायी.
वहीं, रेड क्रास सोसाइटी की ओर से नि:शुल्क डायबिटिज, दमा व रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया. सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ विनय बहादुर सिन्हा ने बताया कि इसमें अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी के अलावा आम लोगों ने भी रक्तदान किया. कुल 54 लोगों ने रक्तदान किया.
पहल संस्था की ओर से नि:शुल्क मधुमेह एवं जांच जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. इसमें डॉ तेजस्वी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खांसी हो, तो वह तुरंत डॉक्टर के पास जाये, ताकि टीबी की बीमारी नहीं हो. इस मौके पर 100 लोगों की नि:शुल्क जांच की गयी, जिसमें 15 लोगों में डायबिटिज की बीमारी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें