राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंक रहे प्रधानमंत्री : श्याम रजकपटना. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व विधानसभा के उपनेता श्याम रजक ने कहा कि देश में पानी के लिए हाहाकार मचा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद की दौड़ में लगे हुए हैं. राष्ट्र पानी की संकट का दंश झेल रहा है. वहीं, दूसरी ओर देश में छात्र पीटे जा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हुए हैं. वे बातों के धनी हैं. देश के 70 करोड़ लोग सूखे से प्रभावित हैं. इनकी दयनीय स्थिति काफी नाजुक हो चुकी है. इसके बावजूद मोदी के पास किसी भी तरह की कार्य योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की सरकार नरेंद्र मोदी के समर्थन से बनी है, वहां के गैर कश्मिरी विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि हमें देश में तिरंगा फहराने की इजाजत नहीं है. लड़कियों पर अश्लील फब्तियां कसी जा रही हैं. रेप करने की धमकी मिल रही है. उसके बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद की बात करते हैं. राष्ट्रवाद की बात करना बुरा नहीं है. इसी देश में दोरंगी नीति अपनायी जा रही है. यह घटना शर्मनाक हैं. उन्होंने कहा कि कम बारिश की वजह से हालात बिगड़ चुके हैं. केंद्र फंड को दबाये हुए है, जिसकी वजह से सूखाग्रस्त क्षेत्र में जलस्तर बढ़ाने की दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. पानी के मद्देनजर न्यायपालिका भी सख्त हो गयी है. उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में पानी का जलस्तर काफी नीचे जा चुका है. झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओड़ीसा सहित कई राज्य सूखे की चपेट में आ गये हैं. वहां की धरती लगभग पूरी तरह से सुख चुकी है. इसके बावजूद भी केंद्र सरकार पूरी तरह से मौन है.
BREAKING NEWS
राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंक रहे प्रधानमंत्री : श्याम रजक
राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंक रहे प्रधानमंत्री : श्याम रजकपटना. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व विधानसभा के उपनेता श्याम रजक ने कहा कि देश में पानी के लिए हाहाकार मचा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद की दौड़ में लगे हुए हैं. राष्ट्र पानी की संकट का दंश झेल रहा है. वहीं, दूसरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement