14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक क्लिक से हो जायेगी अपराधियों की शिनाख्त क्राइम और क्रिमिनल की ट्रैकिंग ऑनलाइन

एक क्लिक से हो जायेगी अपराधियों की शिनाख्त क्राइम और क्रिमिनल की ट्रैकिंग ऑनलाइन- क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क को विकसित करने की कवायद पुलिस विभाग ने की शुरू- इसका टेंडर आ गया, जल्द ही कंपनी का चयन करके इसे पूरा करने का दे दिया जायेगा ठेका- पहले चरण में पटना समेत कई बड़े शहरों […]

एक क्लिक से हो जायेगी अपराधियों की शिनाख्त क्राइम और क्रिमिनल की ट्रैकिंग ऑनलाइन- क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क को विकसित करने की कवायद पुलिस विभाग ने की शुरू- इसका टेंडर आ गया, जल्द ही कंपनी का चयन करके इसे पूरा करने का दे दिया जायेगा ठेका- पहले चरण में पटना समेत कई बड़े शहरों में मौजूद सभी थानों को इससे जोड़ा जायेगा- सभी थानों को मुख्यालय में रखे इसके सर्वर से जोड़ा जायेगा, मुख्यालय से लेकर थाने तक जुड़ेंगे संवाददाता, पटनाराज्य में क्राइम और क्रिमिनल का रेकॉर्ड रखने और इसकी कभी भी ट्रैकिंग करने की व्यवस्था आनेवाले कुछ महीनों में शुरू हो जायेगी. इसके तहत राज्य के सभी 1064 थानों को पुलिस मुख्यालय से सीधे जोड़ा जा रहा है. क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क (सीसीटीएन) नाम से इस खास व्यवस्था को जाना जायेगा. पुलिस विभाग ने इसका टेंडर निकाल दिया है. जो कंपनी को इसका जिम्मा मिला, वह तुरंत ही इसका काम शुरू कर देगी. संबंधित कंपनी को कंप्यूटर लगाने, नेटवर्क स्थापित करने से लेकर पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग देने तक का काम करना होगा.पहले चरण में जुड़ेंगे सिर्फ शहरी थानेसीसीटीएन से पहले चरण में पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर समेत अन्य कुछ प्रमुख शहरों के सभी थानों को इससे जोड़ा जायेगा. इससे इनका संपर्क सीधे पुलिस मुख्यालय से हो जायेगा. अगले चरण राज्य के अन्य सभी थानों और पुलिस संस्थानों को मुख्यालय से जोड़ा जायेगा. इस काम में छह से आठ महीने का समय लगने की संभावना है. मुख्यालय में ही इसका सर्वर रहेगा, जहां से पूरा सिस्टम नियंत्रित होगा. स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. ये होंगे फायदे – सभी थानों समेत तमाम पुलिस संस्थान सीधे मुख्यालय से जुड़ जायेंगे- कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन एफआइआर भी दायर कर सकता है- एफआइआर दायर करनेवाले को कंप्यूटर से सीधे एक नंबर मिल जायेगा- इ-मेल के जरिये किसी तरह की शिकायत या अन्य बातें पुलिस से कह सकते- चरित्र प्रमाणपत्र समेत ऐसे अन्य सर्टिफिकेटों को बनाने का काम ऑनलाइन ही होगा- पासपोर्ट वेरीफिकेशन का काम भी ऑनलाइन ही हो सकेगासभी अपराधियों का होगा ऑनलाइन रेकॉर्डसीसीटीएन से पुलिस महकमे को खासतौर से फायदा होगा. इसके तहत सभी अपराधियों का ऑनलाइन डाटाबेस तैयार किया जायेगा. तमाम कुख्यात या सजायाफ्ता अपराधियों का बॉयोमीटरिक, अपराधिक समेत पूरा रेकॉर्ड रखा जायेगा. अगर कोई अपराधी किसी थाना क्षेत्र में पकड़ा जाता है, तो उसका मिलान इस आंकड़े से किया जायेगा. इससे किसी कोने में गिरफ्तार किये गये अपराधियों की शिनाख्त करने में बेहद आसानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें