जमुई : बिहार के चंद्रमंडी थाना अंतर्गत बसगुपिया मोड़ के समीप आज एक ट्रक और एक ऑटोरिक्शा के बीच हुई टक्कर में ऑटोरिक्शा में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और एक किशोर घायल हो गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चकाई-देवघर मार्ग पर हुई इस दुर्घटना में मरने वालों में एक परिवार के तीन सदस्य कृष्णा बर्णवाल (45), अनिता देवी (40) और बसूकी बर्णवाल (42) हैं. उसी परिवार का किशोर सोनू कुमार (12) गंभीर रुप से घायल हो गया.
सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में मरने वाले दो अन्य लोगों में ऑटोरिक्शा चालक दयानंद सिंह और खलासी पप्पू सिंह (25) शामिल हैं. ऑटोरिक्शा सवार लोग झारखंड के देवघर में पूजा कर सोनो बाजार स्थित अपने घर लौट रहे थे.