Advertisement
कमिश्नरी और कलेक्ट्रेट में मद्य निषेध की शपथ
पटना : कमिश्नरी और कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने मंगलवार को मद्य निषेध की शपथ ली. सुबह 11 बजे पटना प्रमंडल और समाहरणालय परिसर में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को क्रमश: कमिश्नर आनंद किशोर और डीएम एसके अग्रवाल ने मद्य निषेध की शपथ दिलायी. कमिश्नर और डीएम ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को कहा कि बिहार […]
पटना : कमिश्नरी और कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने मंगलवार को मद्य निषेध की शपथ ली. सुबह 11 बजे पटना प्रमंडल और समाहरणालय परिसर में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को क्रमश: कमिश्नर आनंद किशोर और डीएम एसके अग्रवाल ने मद्य निषेध की शपथ दिलायी. कमिश्नर और डीएम ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को कहा कि बिहार सरकार द्वारा एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में देशी शराब बंदी लागू की गयी है. हम शपथ लें कि आज से सभी मद्य-निषेध के लिए अपने आसपास एवं सगे संबंधियों को भी हम प्रेरित करेंगे.
हम सभी का यह बहुत ही बड़ा सामाजिक दायित्व और परम कर्तव्य है कि राज्य सरकार द्वारा लिए गये इस निर्णय का शत प्रतिशत अनुपालन करने के क्रम में व्यक्तिगत रूप से हर संभव प्रयास किये जायें.
लिखित संकल्प नहीं लेने पर कटेगा वेतन
डीएम ने कहा कि जो लिखित संकल्प नहीं लेगा उसका वेतन कटेगा. ऐसा होता है कि लोग मौखिक संकल्प ले लेते हैं. हर कर्मचारी को यहां लिखित संकल्प लेने के बाद उसे अपने कार्यालय प्रधान के जरिये स्थापना को सुपुर्द करना होगा और इसके बाद ही वेतन मिलेगा. कमिश्नरी में आयुक्त के साथ उप निदेशक पंचायती राज उदय कुमार सिंह, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी धीरेंद्र नारायण मिश्र, उप निदेशक कल्याण हरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ईश्वर चंद्र सिन्हा, उप निदेशक सूचना एवं जन संपर्क नीलम पांडेय, ओएसडी अनिल कुमार तथा आयुक्त कार्यालय के सभी कर्मी वहीं समाहरणालय में सभी एडीएम के साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
सूचना व जन संपर्क
सूचना व जनसंपर्क विभाग के कर्मियों ने शराब नहीं पीने और दूसरों को भी शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. निदेशक विपिन कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो शराबबंदी के मामले में राजनैतिक और सामाजिक प्रतिबद्धता दिखलायी है वह अनुकरणीय है. मुख्य सचिव के निर्देश पर अन्य सचिवालयों में भी कर्मियों ने संकल्प लिया.
राज्य निर्वाचन आयोग
पदाधिकारियों और कर्मियों ने मद्य निषेध का संकल्प लिया. आयोग के आयुक्त अशोक कुमार चौहान की अध्यक्षता में अायोजित कार्यक्रम में शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया.
राजभवन
पदाधिकारियों और कर्मियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली. स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताते हुए इससे दूसरे को बचाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया.
पीएमसीएच
न शराब पीयेंगे और न ही किसी को पीने देंगे. यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम मंगलवार को पीएमसीएच के ऑर्डिटोरियम में प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा, अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद के नेतृत्व में संपन्न हुआ.
पटना उच्च न्यायालय
महाधिवक्ता राम बालक महतो ने हाइकोर्ट के सरकारी वकीलों को शराब नहीं पीने की शपथ िदलाई. इस मौके पर अपर महाधिवक्ता ललित किशोर भी मौजूद थे.
बीआइए
बीआइए के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने कहा कि सरकार का यह निर्णय सराहनीय है. सरकार को अब पूर्ण नशाबंदी पर ठोस निर्णय लेने की जरूरत है. पान मसाला, तंबाकू आदि पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए.
फतुहा
प्रखंड व अंचलकर्मियों ने बीडीओ राकेश कुमार एवं सीओ संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में शराब नहीं पीने की शपथ ली. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी, गुप्त नारायण सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
दनियावां
अंचल और प्रखंड कार्यालयों में सीओ अनिल कुमार चौबे और बीडीओ सीमा कुमारी की मौजूदगी में कर्मचारियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली.
फुलवारीशरीफ
बीडीओ शमशीर मल्लिक ने शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी. बीएमपी-16 में कुमारी अंजलि ने रैली निकाल कर लोगांे को संदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement