पटना : बिहटा के अमहरा स्थित एनएसआइटी कॉलेज में आयोजित रेलवे की परीक्षा में मोबाइल व ब्लू टूथ के सहारे चोरी करते छात्र को वीक्षक ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार छात्र की पहचान बक्सर जिला,नवानगर थाने के आतमी गांव निवासी रेलवेकर्मी रामचंद्र गुप्ता का पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता के रूप में की जा रही है. बिहटा पुलि स ने छात्र के अंडरवियर से एक मोबाइल और ब्लूटूथको जब्त किया है. इस संबंधमें केंद्राधीक्षक ने बताया कि बुधवार को बिहटा के नेताजी सुभाष चंद्र संस्थान में ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज के कंप्यूटर सेक्शन में रेलवे में बहाली के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित थी.
परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद निगरानी कर रहे वीक्षक उज्ज्वल कांत तिवारी ने कंप्यूटर के सामने छात्र को कुछ बात करते देखा, जिसके बाद जांच के दौरान छात्र के अंडरवियर सेमोबाइल और ब्लूटूथ बरामद किया गया. गिरफ्तार छात्र ने पूछताछ करने के दौरान बताया कि एक गैंग के द्वारा पटना के एक होटल में आठ लाख रुपये में नौकरी लगाने की बात तय की गयी थी. जब्त सारा सामग्री गैंग के द्वारा उपलब्ध करायी गयी थी. इस संबंध में थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह एक बड़ी गैंग की खुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.