17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी मुकम्मल, अब बस काबा के इमाम का इंतजार

अमन कॉन्फ्रेंस. गांधी मैदान हुआ सील, शहर में हाइ अलर्ट शुक्रवार को गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले अमन कॉन्फ्रेंस और इमारत-ए-शरिया के कार्यक्रम के लिए तैयारियों पूरी हो चुकी हैं. अब मक्का के इमाम शेख सालेन अल तालिब के पटना आगमन का इंतजार है. पटना : गांधी मैदान में आयोजित होने वाले अमन कॉन्फ्रेंस को […]

अमन कॉन्फ्रेंस. गांधी मैदान हुआ सील, शहर में हाइ अलर्ट
शुक्रवार को गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले अमन कॉन्फ्रेंस और इमारत-ए-शरिया के कार्यक्रम के लिए तैयारियों पूरी हो चुकी हैं. अब मक्का के इमाम शेख सालेन अल तालिब के पटना आगमन का इंतजार है.
पटना : गांधी मैदान में आयोजित होने वाले अमन कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. गांधी मैदान को बुधवार की शाम सील कर दिया गया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. सुबह और शाम में भ्रमण करने वाले लोगों को गेट पर ही रोकने का निर्देश दे दिया गया है. यह व्यवस्था एक अप्रैल तक बनी रहेगी और फिर दो अप्रैल से पूर्व की व्यवस्था लागू कर दी जायेगी.
शहर में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. शहर के तमाम सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों की बम स्क्वॉयड व डॉग स्क्वॉयड की मदद से चेकिंग शुरू कर दी गयी है. बुधवार को भी महावीर मंदिर, रेलवे स्टेशन, बुद्धा पार्क, मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स, न्यू मार्केट, अशोक राजपथ आदि इलाकों में चेकिंग की गयी. साथ ही तमाम होटलों की भी चेकिंग की गयी और उनके रजिस्टर को खंगाला गया. पुलिस ने होटल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगर कोई संदिग्ध कमरा लेने पहुंचे तो पहले पुलिस को सूचित की जाये. अन्यथा जानकारी मिलती है तो फिर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
कल गांधी मैदान आयेंगे शांति दूत खाना-ए-काबा के इमाम
मक्का के इमाम शेख सालेन अल तालिब गांधी मैदान में जुमे की नमाज पढ़ाने के बाद होटल मौर्या में थोड़ा आराम करेंगे. उसके बाद फुलवारी शरीफ स्थित इमारत-ए-शरिया चले जायेंगे.
जहां उनका एक घंटे का कार्यक्रम है. वहां से लौटने के बाद शाम व देर रात की नमाज कॉन्फ्रेंस के बीच में होगी और उसी दौरान उनका भाषण भी होगा, जिसका हिंदी व उर्दू में अनुवाद किया जोयगा. कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य मंत्रियों के साथ भोजन करेंगे. इधर, नाजिम इमारत-ए-शरिया कासमी ने बताया कि उनका इस्तकबाल अमीर-ए-शरियत मौलाना वली रहमानी साहेब करेंगे. इमारत-ए-शरिया के मैदान में एक स्टेज बनाया जा रहा है, जहां शाम 4:30 बजे इमाम-ए- हरम समारोह को खिताब करेंगे. इससे पहले शाम 4:25 बजे इमाम-ए-हरम यहां मौजूद लोगों को असर की नमाज पढ़ायेंगे.
यह है इमाम शेख सालेन अल तालिब का प्रोग्राम
12:30 बजे दिन से 2:00 बजे तक गांधी मैदान : खुतब ए जुमा व नमाज इमाम-ए-हरम के द्वारा.
2:00 बजे इमारते शरिया के लिए निकलेंगे, जहां एक घंटे का प्रोग्राम है. इसके पहले होटल मौर्या में थोड़ी देर रुकेंगे.
4:00 बजे गांधी मैदान : अमन काॅन्फ्रेंस और प्रसिद्ध धर्म गुरुओं का संबोधन. इसी दौरान इमामे हरम की इमामत में मगरीब व इशा की नमाज. यह कार्यक्रम 10 बजे रात तक चलेगा.
10:30 बजे, मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं के साथ भोजन.
आयोजक को प्रशासन की ओर से जारी निर्देश
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर मे आइ हेल्प यू डेस्क
हर डेस्क पर रखें वोलेंटियर्स जहां प्रशासन के आदमी भी होंगे.
मैदान के अंदर, गेट, रोड पर के साथ लोगों को बैठाने और भीड़ नियंत्रण के लिए रखें वोलेंटियर्स
महिलाओं की सुविधा के लिए कुछ महिला वोलेंटियर्स भी रखे जाएं.
सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम और नंबर ट्रस्ट की ओर से प्रशासन को मुहैया करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें