17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस को लेकर वाद-विवाद प्रतियोगिता

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कालेज में बुधवार को 46 वें स्थापना दिवस को लेकर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में बुधवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. इच्छा मृत्यु पर विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में वर्ष 2012 के विद्यार्थियों में कुछ ने पक्ष व कुछ ने विपक्ष में अपनी बातों को रखा. प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कालेज में बुधवार को 46 वें स्थापना दिवस को लेकर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में बुधवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. इच्छा मृत्यु पर विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में वर्ष 2012 के विद्यार्थियों में कुछ ने पक्ष व कुछ ने विपक्ष में अपनी बातों को रखा. प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ चंद्रशेखर, डॉ अखौरी, डॉ नीलू वर्मा व डॉ एमएम शामिल थे. प्रतियोगिता का संचालन नीतू ने किया. प्रतियोगिता में आशीष चौधरी व सृष्टि प्रकाश विजेता घोषित हुए.

इधर, छात्राओं की ओर से रंगोली भी बनायी गयी. आयोजन को लेकर चल रही तैयारी भी अब तेज हो गया है. बताते चलें कि स्थापना दिवस का मुख्य समारोह दो अप्रैल को होगा.जिसके लिए स्थापना दिवस समारोह व पूर्ववर्त्ती छात्र मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें