Advertisement
मोदी सरकार सफल नकारें नहीं नीतीश
पटना : केंद्रीय संचार और सूचना व प्राैद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि देश की उपलब्धि को न नकारें. मोदी सरकार हर मोरचे पर सफल हो रही है. चीन से भी अधिक विकास दर भारत का है. सवालिया लहजे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि […]
पटना : केंद्रीय संचार और सूचना व प्राैद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि देश की उपलब्धि को न नकारें. मोदी सरकार हर मोरचे पर सफल हो रही है.
चीन से भी अधिक विकास दर भारत का है. सवालिया लहजे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अॉस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के बाद पटना के डाकबंगला चौराहे पर भारत माता का जयकारा लगा नीतीश कुमार बताएं कि वह सही था कि गलत. हर भारतीय स्वाभाविक रूप से भारत माता का जयकारा लगाते हैं. देश के प्रति भक्ति, विकास और देश की खिलाफत करने वालों की मुखालत साथ- साथ चलेगा. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मयुख भी थे.
प्रसाद ने मुख्यमंत्री के इस आरोप को कि केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है इसलिए राष्ट्रवाद का नाम पर बहस छेड़ रही है, को नकारते हुए कहा कि भाजपा का विकास पर साफ नजरिया है. वह किसी मुद्दे को नहीं उलझा रही है. पार्टी, सरकार और व्यक्ति की आलोचना हो सकती है, देश की आलोचना नहीं हो सकती. यह असहनीय है. जेएनयू में लगे नारों की चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बताएं वह नारे सही थे क्या. वो अपने रुख को साफ करें. जिस कन्हैया को वो हीरो बना रहे हैं, उसने भी अभी इन नारों पर कुछ नहीं कहा है.
देश के आर्थिक विकास की चर्चा करते हुए प्रसाद ने विश्व आउटलुक कोट करते हुए कहा कि 2014 में विकास दर 7.3 था जो 2015 में 7.5 हो गया. चीन का विकास दर हमसे पीछे है. सवसे अधिक निवेश भारत में हुआ है. 2015 में देश में 11 करोड़ मोबाईल का निर्माण हुआ.
राज्य में खुलेगा 10 हजार कामन सर्विस सेंटर : केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि एक साल में बिहार में 10 हजार नये कामन सर्विस सेंटर खोले जायेंगे. अभी राज्य में 3700 और देश में 1.57 लाख कामन सर्विस सेंटर हैं. देश में एक लाख और कामन सर्विस सेंटर एक साल में खोला जायेगा. अभी राज्य में बीएसएनएल का 1300 टावर है. एक साल में 2000 नया टावर लगाया जायेगा. बिहार में 44 जरहों पर काल सेंटर खुलेगा. इससे 50 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी.
कांग्रेस घर संभाले हमने ठेका नहीं लिया
उतराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने पर कहा कि कांग्रेस अपना घर संभाले हमने ठेका नहीं लिया है. वहां सरकार अपना विश्वास को चुकी थी, जिस विधानसभाध्यक्ष के खिलाफ खुद अविश्वास प्रस्ताव है वह बिना वोटिंग के विनियोग विधेयक को पारित कर दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement