14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफल आयोजन के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

पटना : एक अप्रैल को गांधी मैदान में काबा, सउदी अरब के इमाम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन निगरानी के साथ ही पूरी व्यवस्था करेगा. कार्यक्रम तौहिद एजुकेशनल ट्रस्ट, किशनगंज द्वारा आयोजित की जा रही है. लेकिन इसमें देश के विभिन्न राज्यों से आनेवाले संगठन, धार्मिक गुरुओं और जायरीनों की संख्या को देखते हुए […]

पटना : एक अप्रैल को गांधी मैदान में काबा, सउदी अरब के इमाम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन निगरानी के साथ ही पूरी व्यवस्था करेगा. कार्यक्रम तौहिद एजुकेशनल ट्रस्ट, किशनगंज द्वारा आयोजित की जा रही है.
लेकिन इसमें देश के विभिन्न राज्यों से आनेवाले संगठन, धार्मिक गुरुओं और जायरीनों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन मदद करेगा. पटना के कमिश्नर आनंद किशोर इसे लेकर बैठक कर चुके हैं. उन्होंने मैदान में समुचित सुरक्षा-व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी, यातायात, बैरिकेटिंग, चिकित्सा-व्यवस्था, शांति, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.
आयुक्त ने यह भी कहा कि संबंधित पदाधिकारी व कर्मी आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए काम करेंगे.सार्वजनिक स्थलों पर हेल्प सेंटर स्थापित करे ट्रस्ट : ट्रस्ट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड महत्वपूर्ण स्थलों पर मे आइ हेल्प यू डेस्क स्थापित करने के साथ कुछ वोलेंटियर्स भी रखेगा. डीएम भी यहां जिला प्रशासन के कुछ लोगों को प्रतिनियुक्त करेंगे.
ट्रस्ट मैदान के अंदर, गेट पर, रोड पर तथा मैदान के अंदर लोगों को बैठाने और भीड़ नियंत्रण के लिए वोलेंटियर्स की व्यवस्था करेगा. महिला वोलेंटियर्स भी रखे जाएंगे. पुरुष व महिला पुलिसकर्मी और दंडाधिकारी इन वोलेंटियर्स के साथ समन्वय कर काम करेंगे. कार्यक्रम और जरूरी नंबर ट्रस्ट जिला प्रशासन को मुहैया करायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें