Advertisement
पटना सदर प्रखंड में 80 ने भरा परचा
पंचायत चुनाव . मुखिया के लिए 16, सरपंच के लिए पांच, वार्ड मेंबर के िलए 47 नामांकन पटना : पंचायत चुनाव के छठे चरण में पटना सदर, पुनपुन और संपतचक प्रखंड में नामांकन की शुरूअात सोमवार से हुई. पहले दिन कुल 80 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया. इसमें मुखिया पद के लिए […]
पंचायत चुनाव . मुखिया के लिए 16, सरपंच के लिए पांच, वार्ड मेंबर के िलए 47 नामांकन
पटना : पंचायत चुनाव के छठे चरण में पटना सदर, पुनपुन और संपतचक प्रखंड में नामांकन की शुरूअात सोमवार से हुई. पहले दिन कुल 80 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया. इसमें मुखिया पद के लिए 16 उम्मीदवार, सरपंच के लिए पांच, पंच के लिए बारह और वार्ड मेंबर के लिए 47 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. सभी अभ्यर्थियों ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया.
सबसे पहले नामांकन दाखिल करने वालों में फतेहपुर पंचायत की शिखा देवी शामिल थी जिन्होंने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दुर्गादत्त झा के समक्ष नामांकन दाखिल किया. श्री झा ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. नामांकन कार्य शनिवार तक चलेगा. प्रखंड परिसर में प्रखंड के सभी सात पंचायत के लिए अलग काउंटर बनाये गये हैं. इसके अलावा पंचायत समिति के लिए एक अलग काउंटर बनाया गया था. हर काउंटर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के अलावा कागजात चेक करने के लिए चुनाव कर्मी को भी नियुक्त किया गया था. वे सभी आवेदनों को चेक कर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के पास फारवर्ड कर रहे थे. इसके बाद सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामांकन पत्र को रीसिव कर रहे थे. प्रखंड परिसर में नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. कई बार लोग नारेबाजी भी करते आए जिसे नामांकन कार्य में लगे कर्मियों ने समझा बुझा कर शांत करवाया.
छठा चरण: कब क्या होगा?
नामाकंन तिथि : 27 मार्च से 2 अप्रैल
स्क्रूटनी की अंतिम तिथि : 5 अप्रैल
नाम वापसी की तिथि : सात अप्रैल
प्रतीक आवंटन की तिथि- सात अप्रैल
मतदान की तिथि : 14 मई
अब आरक्षण रोस्टर जो ना कराए. पटना सदर प्रखंड प्रमुख का सीट जब दूसरे वर्ग के आरक्षण की श्रेणी में आया तो फिर प्रखंड के प्रमुख पद पर आसीन सरोज देवी ने मुखिया पद से लड़ने का मन बना लिया.
मामला माहुली पंचायत का है. इस पंचायत के लिए अब मुखिया के पद पर प्रमुख सरोज देवी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएगी. यह पद अनारक्षित है और महिला के लिए तय है. उन्होंने बताया कि आरक्षण रोस्टर में परिवर्तन के कारण पंचायत समिति का चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो गयी हैं. इसी कारण वह मुखिया के लिए लड़ रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement