पटना : अगर आपका कोई परिचित मरीज पीएमसीएच में भरती हो और आपको अटेंडेंट के रूप में साथ रहना पड़े, तो घर से फ्रेश होकर जाएं. जी हां, पीएमसीएच में अटेंडेंट के लिए बने बाथरूम में जाने के लिए आपको मशक्कत करनी पड़ सकती है.
जरूरत पड़ने पर साथ में पहरेदार भी ले जाना पड़ सकता है, क्योंकि अधिकतर बाथरूम का दरवाजा टूट चुका है. वर्तमान में पीएमसीएच के इमरजेंसी, हथुआ वार्ड, राजेंद्र सजिर्कल वार्ड, टाटा वार्ड के बाथरूम के दरवाजे टूटे हुए हैं.
जब महिला ने मचाया शोर
हाल में देर रात इमरजेंसी में एक महिला बाथरूम गयी. पीछे से एक व्यक्ति उसमें चला गया. महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया और भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने उस व्यक्ति को दो-चार हाथ भी जड़ दिये. लेकिन, जब उस व्यक्ति ने अपनी परेशानी बतायी, तो लगा कि उस समय यह काम जानबूझ कर नहीं किया गया.