Bihar : जदयू से निलंबित MLA गोपाल मंडल ने किया बार बालाओं के साथ डांस, वीडियो वॉयरल
पटना : जदयू से निलंबित विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो वॉयरल हो गया है. वीडियो में गोपाल मंडल कुरता पायजामा पहने हुए एक बार बाला के साथ डांस कर रहे हैं. गोपालपुर के जदयू विधायक को हाल में पार्टी ने विवादास्पद बयान देने की वजह से पार्टी से निलंबित किया था. हालांकि अभी वीडियो […]
पटना : जदयू से निलंबित विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो वॉयरल हो गया है. वीडियो में गोपाल मंडल कुरता पायजामा पहने हुए एक बार बाला के साथ डांस कर रहे हैं. गोपालपुर के जदयू विधायक को हाल में पार्टी ने विवादास्पद बयान देने की वजह से पार्टी से निलंबित किया था. हालांकि अभी वीडियो की पुष्टि होनी बाकी है. वीडियो काफी चर्चा में है और उसे लोग खूब देख रहे हैं.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक वीडियो सामने आने के बाद विधायक ने सफाई में अपने को कलाकार बताते हुए कहा है कि ऐसा नहीं है वह कई बार डांस कर चुके हैं. उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है. उनका कहना है कि कोई पुराना वीडियो होगा जो वायरल हो गया होगा. जानकारी के मुताबिक वीडियो किसी शादी सामारोह का बताया जा रहा है. जिसमें मंच पर विधायक नर्तकी के साथ डांस करते दिखायी दे रहे हैं.
हाल में विधायक ने हत्या की राजनीति करने का बयान देकर काफी सुर्खियों में थे. बाद में पार्टी ने इस बयान की वजह से उन्हें पार्टी से निकाल दिया. विधायक के समर्थकों की ओर से जो बातें सामने आईं हैं उसके मुताबिक इस वीडियो को विधायक के एक राजनीतिक नेता से विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है जिन्होंने इस वीडियो को वायरल कराया है.
