Advertisement
राशन के लिए साल भर का कूपन जुलाई में
सभी जिलों के डीएम को जारी पत्र में कहा गया है कि अंत्योदय और अन्नपूर्णा येाजना के लाभार्थी को गेहूं, चावल और केरोसिन के लिए अलग-अलग कूपन दिया जायेगा. वहीं खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को एक ही कूपन पर गेहूं और चावल की आपूर्ति की जायेगी. पटना : इस साल जुलाई में राशन-किरासन उपभोक्ताओं […]
सभी जिलों के डीएम को जारी पत्र में कहा गया है कि अंत्योदय और अन्नपूर्णा येाजना के लाभार्थी को गेहूं, चावल और केरोसिन के लिए अलग-अलग कूपन दिया जायेगा. वहीं खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को एक ही कूपन पर गेहूं और चावल की आपूर्ति की जायेगी.
पटना : इस साल जुलाई में राशन-किरासन उपभोक्ताओं को राशन-किरासन मिलेगा. इसके लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. जिलों से कहा गया है कि शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत स्तर पर इसके लिए पूरा ब्योरा मांगा गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल जुलाई में ही शत प्रतिशत कूपन का वितरण कर दिया जायेगा. सभी जिलों के डीएम को जारी पत्र में कहा गया है कि अंत्योदय और अन्नपूर्णा येाजना के लाभार्थी को गेहूं, चावल और केरोसिन के लिए अलग-अलग कूपन दिया जायेगा.
वहीं खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी को एक ही कूपन पर गेहूं और चावल की आपूर्ति की जायेगी. जिलों को एक अप्रैल 2016 तक केरोसिन के लिए पंचायतवार बीपीएल और एपीएल परिवारों की संख्या की संख्या, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य उपभोक्ताओं के अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अंत्योदय और अन्नपूर्णा लाभूकों की संख्या उपलब्ध कराना है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि पिदले दिनों कूपन वितरण में देरी के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हुई थी.
समय पर कूपन देने के लिए 10 मार्च को ही कूपन छपाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विभागीय सचिव पंकज कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को जुलाई में उपलब्ध करा दिया जायेगा. उपभोक्ताओं को कूपन के आधार पर ही राशन और किरासन की आपूर्ति का प्रावधान है. एक साल का कूपन देने के लिए सभी काम पूरा कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement