10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी को लेकर में दो गांवों में तनाव

फुलवारीशरीफ : सोताचक और सकरैचा गावं के ग्रामीणों के बीच लड़कियों से छेड़खानी को लेकर घंटों हंगामा हुआ, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. दोनों गांवों के ग्रामीणों में जम कर मारपीट हुई. इसके बाद हालत बिगड़ता गया और सोताचक और सकरैचा गावं के ग्रामीणों के बीच शनिवार को दोनों ओर से जम कर […]

फुलवारीशरीफ : सोताचक और सकरैचा गावं के ग्रामीणों के बीच लड़कियों से छेड़खानी को लेकर घंटों हंगामा हुआ, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. दोनों गांवों के ग्रामीणों में जम कर मारपीट हुई.
इसके बाद हालत बिगड़ता गया और सोताचक और सकरैचा गावं के ग्रामीणों के बीच शनिवार को दोनों ओर से जम कर गोलीबारी हुई. घंटों हंगामा व मारपीट से इलाके में भगदड़, अफरा- तफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान एक -दूसरे गांव के ग्रामीणों को जिसे जहां पकड़ा जम कर पीटा. कई थानों की पुलिस व्रज वाहन केसाथ पहुंचे. एसडीओ सदर ने दोनों गांवों के बीच शांति समिति की बैठक कर माहौल को शांत कराने का प्रयास किया.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया की लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले को लेकर दो गांवों के बीच दो दिन पहले विवाद हुआ था.उन्होंने बताया कि पुलिस के आलाधिकारियों को वहां भेज कर शांति समिति की बैठक करायी गयी. हालात को संभालने के लिए एहतियातन गांव में पुलिस की तैनाती की गयी है. जानकारी के अनुसार सोताचक के कई ग्रामीणों की लड़कियों से पड़ोसी गांव सकरैचा के संजय पासवान , मुन्ना पासवान समेत अन्य के लड़के छेड़खानी किया करते थे. छेड़खानी की शिकायत करने सोताचक के पीड़ित परिवार अन्य लोगों के साथ सकरैचा गांव संजय पासवान के घर पहुंचे.
इस पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. संजय पासवान का कहना है कि लड़कों की शिकायत करने नहीं, बल्कि धमकी देने सोताचक के ग्रामीण आये थे. इस घटना के बाद दोनों गांवों के ग्रामीण आमने -सामने हो गये. सकरैचा निवासी सरपंच प्रत्याशी माले नेता नलिन पासवान और अन्य ग्रामीणों को सोताचक के लोगों ने जम कर पिटाई कर खदेड़ दिया. इसके बाद सोताचक के जो भी ग्रामीण सकरैचा गांव के लोगों के हत्थे चढ़े उनकी भी पिटाई कर दी गयी.
इसके बाद दोनों गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण जमा हो गये. हालत उस वक्त और बिगड़ गया जब शनिवार की सुबह करीब आठ बजे दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी. गोलीबारी की आवाज से इलाके में अफरा- तफरी मच गयी. गोलीबारी व हंगामा की खबर पाकर परसा बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. हालत की गंभीरता को देख वरीय अधिकारियों को खबर किया गया. एसडीओ सदर , बीडीओ , सीओ कई थानों की पुलिस व वज्र वाहन के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया.
इस संबंध में पटना सदर एसडीओ माधव सिंह ने बताया कि दोनों गांवों के बीच विवाद को शांति समिति की बैठक करा कर शांत कराया गया है. दोनों गांवों के ग्रामीणों को एक दूसरे के गांव में घुमाकर तनाव को दूर करके आपसी सौहार्द बनाये रखने का प्रयास किया गया. इस मामले में परसा बाजार थाने में दोनों ओर से मामले दर्ज किये गये है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें