आद्री की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू
पटना : विकास एवं प्रगति : अनुभव और सिद्धांत विषय पर आद्री की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शनिवार से शुरू हो गयी. पांच दिनों तक चलनेवाली इस कॉन्फ्रेंस के पहले दिन रजत जयंती व्याख्यान हुआ. रविवार को इसका विशेष सत्र आरंभ होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर ओनो रूल संबोधित करेंगे.
समापन सत्र को नीति आयोग के उपाध्यक्ष प्रो अरविंद पनगढिया संबोधित करेंगे. स्थानीय मौर्य होटल के सभागार में आयोजित कॉन्फ्रेंस की तैयारी लार्ड मेघनाद देसाई की अध्यक्षता में गठित कमेटी कर रही है.
आद्री के इस प्रथम अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में सात वर्किंग सत्र और सात रजत जयंती व्याख्यान होंगे. बिहार में मानव विकास पर दो सत्र, बिहार में सामाजिक सुरक्षा और श्रम पर एक, भारत में विकास अनुभव पर एक सत्र, दक्षिण एशिया पर विकास अनुभव पर एक सत्र और विकास का सिद्धांत विषय पर एक सत्र होगा. कुल 26 शोध पत्र भी पेश किये जायेंगे.
पहले दिन लार्ड मेघनाद देसाई, आइजीसी के कंट्री डायरेक्टर अंजन मुखर्जी, प्रो प्रणब बर्धन और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का व्याख्यान हुआ. धन्यवाद ज्ञापन आद्री के डायरेक्टर प्रो पीपी घोष ने किया.
आद्री अपना रजत जयंती समारोह 2016-17 में मना रहा है. इसके तहत तीन अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. 30 मार्च तक चलनेवाले इस कॉन्फ्रेंस के अलावा इसी साल 24 जून से 27 जून तक भारत में सामाजिक सांख्यिकी और 2017 में 24 से 27 मार्च तक बिहार और झारखंड: साझे इतिहास से साझी दृष्टि तक विषय पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा.