Advertisement
मानस मुक्ता यशुमति जी की श्री रामकथा का आयोजन आज से
पटना : अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मानस मुक्ता यशुमति जी के श्रीमुख से शनिवार को नागा बाबा ठाकुरबाड़ी में श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होगा, जिसका उद्घाटन धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल करेंगे. शुक्रवार को व्यवस्थापक प्रभारी मोती लाल रूंगटा ने कहा कि प्रत्येक दिन का शुभारंभ विशिष्ट विभूतियों द्वारा किया […]
पटना : अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मानस मुक्ता यशुमति जी के श्रीमुख से शनिवार को नागा बाबा ठाकुरबाड़ी में श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होगा, जिसका उद्घाटन धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल करेंगे. शुक्रवार को व्यवस्थापक प्रभारी मोती लाल रूंगटा ने कहा कि प्रत्येक दिन का शुभारंभ विशिष्ट विभूतियों द्वारा किया जायेगा, जिसमें श्री राम चेतना समाज, तख्त हरमंदि जत्त्थेदार ज्ञानी इकवाल सिंह, वीरायतन से साध्वी समप्रज्ञा जी, भीखमदास ठाकुरबाड़ी मंदिर की न्यास समिति की अध्यक्षा जस्टिस मृदुला मिश्रा आदि है. यह कथा तीन अप्रैल तक तीन बजे से पांच बजे तक चलेगा.
पटना पहुंचने पर भव्य स्वागत : मानस मुकश यशुमतिजी टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस से शाम में पटना पहुंची. स्टेशन पर आध्यात्मिक सत्संग समिति के महामंत्री निर्मल कुमार झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश टीवडेवाल, पूर्व उपाध्यक्ष कमल नेपाली, उज्जवल कुमार, प्रो. रामपाल अग्रवाल नूतन सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement