9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर व कैप्टिव पावर प्लांट से चलेंगे उद्योग

डेढ़ साल से लंबित थे आवेदन पटना : सोलर और कैप्टिव पावर से बिहार के चार उद्योग चलेंगे. चारों उद्योग खुद बिजली और सौर ऊर्जा का उत्पादन करेंगे तथा आस-पास के इलाकों का भी सरप्लस बिजली की आपूर्ति करेंगे. सोलर पावर प्लांट और कैल्टिव पावर प्लांट लगाने के लिए उद्योग विभाग ने चारों जिलों के […]

डेढ़ साल से लंबित थे आवेदन
पटना : सोलर और कैप्टिव पावर से बिहार के चार उद्योग चलेंगे. चारों उद्योग खुद बिजली और सौर ऊर्जा का उत्पादन करेंगे तथा आस-पास के इलाकों का भी सरप्लस बिजली की आपूर्ति करेंगे. सोलर पावर प्लांट और कैल्टिव पावर प्लांट लगाने के लिए उद्योग विभाग ने चारों जिलों के उद्योगों को 6.33 करोड़ का अनुदान दिया है. चारों उद्योगों में चावल, आर्गेनिक खाद और छोटे-छोटे उद्योगों में लगने वाले पार्ट-पुरजों का बड़े पैमाने पर निर्माण होता है.
औद्योगिक बिजली-दर महंगी होने के कारण प्रबंधकों ने सोलर पावर प्लांट, कैपटिव पावर प्लांट और डीजी सेट के लिए आवेदन दिये थे. डेढ़ वर्षों से उनके आवंदन लंबित थे. उद्योग विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि पांच वर्ष तक नियमित रूप से सोलर व कैप्टिव पावर प्लांटों से उद्योगों का संचालन नहीं हुआ, तो अनुदान की राशि सूद समेत वसूली जायेगी.
सोलर, कैप्टिव पावर प्लांट और डीजी सेट्स आदि लगाने के काम पर चारों जिलों के उद्योग महा प्रबंधकों को कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. किन-किन उद्योगों को मिला सोलर व कैप्टिव पावर प्लांट लगाने को अनुदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें