17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगों का त्योहार सद्भावपूर्वक मनाएं और नशा न करने का संकल्प लें : अरुण कुमार

पटना : रंगों का त्योहार सदभाव पूर्वक मनाए तथा नशा के खिलाफ संकल्प लें. नशा विरोधी होली खेलकर समाज की रक्षा करने का संकल्प लेना ही सही मायने में होली पर्व की सार्थकता साबित होगी. उक्त अपील मंगलवार को रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह-सांसद अरुण कुमार ने की. वे पार्टी मुख्यालय में आयोजित होली-मिलन समारोह […]

पटना : रंगों का त्योहार सदभाव पूर्वक मनाए तथा नशा के खिलाफ संकल्प लें. नशा विरोधी होली खेलकर समाज की रक्षा करने का संकल्प लेना ही सही मायने में होली पर्व की सार्थकता साबित होगी.

उक्त अपील मंगलवार को रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह-सांसद अरुण कुमार ने की. वे पार्टी मुख्यालय में आयोजित होली-मिलन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि होली प्रेम और भाई चारा का महान पर्व है. आज के दिन परस्पर प्यार देकर मानवता की रक्षा करने का संकल्प लेने की जरूरत है.

समारोह में विधयक सुंधंशु शेखर ने ढोल पर ताल ठोकते हुए एक- से- एक होली गीत सुनाये तथा अपील की कि हम आपसी सदभाव और भाई चारे का संदेश देने के लिए रंगों का यह त्योहार मनायें. पार्टी नेत्री माया श्रीवास्तव, कंचन चौधरी और उर्मिला पटेल ने कई होली के गीत गाये. समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह, प्रवक्ता राजेश यादव थे. शंभु कुशवाहा, सत्यानंद दांगी, तारणिमौजूद थे.

प्ररंगों का त्योहार सदभाव पूर्ण मनायो तथा नशा के खिलाफ संकल्प लेत है. अपना देश प्रेेम और सदभाव के लिए विश्व भर में प्रसि( रहा है. राष्ट्र के प्राचीन संस्कृति और सभ्यता में प्रेम कर महत्व सबसे अध्कि रहा है.

जरूरत है कि होली के अवसर पर रंगों का त्योहार सदभाव पूर्ण मनाए तथा नशा के खिलापफ संकरंगों का त्योहार सदभाव पूर्ण मनाए तथा नशा के खिलापफ संकल्प लें. नशा विरोध्ी होली खेलकर समाज की रक्षा करने का संकल्प लेना ही सही मायने में होली पर्व की सार्थकता साबित होगी.

साद सिंह, सुरेन्द्र गोप, हिमांशु पटेल, अभिषेक रंजन, मोहन यादव, इफ्तेखार अहमद, नूरहसन आजाद, नीलमणि पटेल, अभय वर्मा, संजय मेहता, केतन कुमार, अजय कुमार गुड्डू, प्रमोद सिंह, विकास कुमार, धर्मवीर सिंह, संजय कुमार सिंह, विनोद कुमार पप्पू और मनोज लाल लाल ‘मनु’ ने जम कर अबीर-गुलाल उड़ाये और कार्यकर्ता-समर्थकों को होली की बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें