पटना : राजधानी में दहेज हत्या की घटना बढ़ती जा रही हैं. रविवार को दो बहुओं की हत्या के बाद सोमवार को भी ऐसा एक मामला सामने आया. ससुराल वालों ने पिंकी कुमारी (25) की दहेज के लिए गला घोंट दिया. इसके पहले उसे जम कर मारा-पीटा गया. मृतका के पिता मदन के आवेदन पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. आरोपित पति विकास उर्फ विक्कू मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अशोक राज पथ स्थित पटना कॉलेज के पास चाय दुकान चलानेवाले मदन कुमार ने पिंकी की शादी दो साल पहले शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी रोड नंबर जीरो में विकास से की थी. पुलिस के अनुसार विकास शराब ज्यादा पीता है. इसको लेकर पत्नी से अक्सर लड़ाई होती रहती थी. पिता मदन ने बताया कि इसके लिए वह उनसे पैसे मांगता रहता था. वह कई बार पैसा भी दे चुके हैं.
सोमवार को भी दोनों में लड़ाई हुई. घटना के बाद विकास ने ससुर को फोन कर बताया कि पिंकी की तबीयत खराब है. यहां आने पर देखा कि पिंकी मरी पड़ी थी. पिंकी का बच्चा अभी साल भर का भी नहीं हुआ है. ऐसे में मासूम को मदन ने अपने पास रख लिया. उधर पुलिस ने विकास को जेल भेज दिया है.