Advertisement
संपत्ति भी चुरायी, घर में आग भी लगा दी
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर मुहल्ले में चोरों ने अजीबो-गरीब हरकत की है. चोर पहले ठेकेदार अनिल सिंह के फ्लैट का ताला तोड़ कर कमरे में घुसे और फिर 1.35 लाख रुपये कैश और करीब दो लाख रुपये के गहने चुरा लिये. घटना के बाद बिजली का बोर्ड उखाड़ दिया और शॉर्ट सर्किट […]
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर मुहल्ले में चोरों ने अजीबो-गरीब हरकत की है. चोर पहले ठेकेदार अनिल सिंह के फ्लैट का ताला तोड़ कर कमरे में घुसे और फिर 1.35 लाख रुपये कैश और करीब दो लाख रुपये के गहने चुरा लिये. घटना के बाद बिजली का बोर्ड उखाड़ दिया और शॉर्ट सर्किट से आग लगने की भूमिका बना कर फ्लैट में माचिस की तीली लगा दी. कमरे में रखे सामान धू-धू कर जलने लगे, इस दौरान चोर फरार हो गये.
घटना की पोल तब खुली, जब पड़ोसी आग की लपट और धुआं देखकर वहां पहुंचे और पानी डाल कर आग पर काबू पाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ऐसे खुला चोरी का राज : ठेकेदार अनिल सिंह दो दिन पहले फ्लैट में ताला लगा कर गांव चले गये थे.रविवार की देर रात चोरों ने घटना काे अंजाम दिया. घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियों को हुई. लोग दुघर्टना समझ कर फ्लैट में पहुंचे थे. जब वहां लोग पहुंचे, तो देखा कि फ्लैट में लगा ताला टूटा हुआ था. लोगों को तभी शक हुआ कि आग लगने से पहले फ्लैट मेें कोई दाखिल हुआ है. दमकल बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया. अंदर रखे फर्नीचर व अन्य सामान जल गये थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो अलमारी का भी लॉक टूटा हुआ मिला. इस पर अनिल को बुलाया गया. उसने चोरी गये सामान की जानकारी पुलिस को दी.
खास बात यह है कि चोरों ने पूरी साजिश रची थी. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कमरे में लगे बिजली के बोर्ड को उखाड़ दिया था. वायर को छितर-बितर कर दिया गया था. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की साजिश रची थी. लेकिन, वहां से माचिस की तीली से आग लगाने के भी सबूत मिले हैं. इससे साफ है कि चोरों ने चोरी के बाद फ्लैट को आग के हवाले कर दिया.
राजधानी में शराब पीकर किया बवाल युवक गिरफ्तार
पटना. गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस में शराब पीकर एक दंपति की बेटी से दुर्व्यवहार करने वाले युवक संतोष कुमार को पटना रेलवे पुलिस ने पटना जंकशन के प्लेटफार्म नंबर चार से गिरफ्तार कर लिया. रेल एसपी पीएन मिश्र ने बताया कि केस रजिस्टर्ड कर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement