Advertisement
अब कोई भी ताना नहीं मार सकेगा कि बिहार बोर्ड से पढ़ कर आयी हो!
मिशन मैट्रिक. कदाचारमुक्त परीक्षा से बदल रही है छवि इंटर के बाद मैट्रिक की कदाचारमुक्त परीक्षा से मेहनत करनेवाले छात्र-छात्राओं में सिस्टम और खुद के प्रति विश्वास बढ़ा है. उन्हें उम्मीद है कि कड़े माहौल में परीक्षा देने से उनके रिजल्ट को लोग सम्मान की नजर से देखेंगे. पटना :समय : सुबह 11:30 बजे, बांकीपुर […]
मिशन मैट्रिक. कदाचारमुक्त परीक्षा से बदल रही है छवि
इंटर के बाद मैट्रिक की कदाचारमुक्त परीक्षा से मेहनत करनेवाले छात्र-छात्राओं में सिस्टम और खुद के प्रति विश्वास बढ़ा है. उन्हें उम्मीद है कि कड़े माहौल में परीक्षा देने से उनके रिजल्ट को लोग सम्मान की नजर से देखेंगे.
पटना :समय : सुबह 11:30 बजे, बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में डीएम संजय कुमार अग्रवाल निरीक्षण के लिये पहुंचते हैं.वे एक क्लास से दूसरे क्लास जाते हैं. डीएम जैसे ही छात्राओं से पूछते हैं कैसी चल रही है परीक्षा, तो शाहिना परवीन, नूर सबा व यास्मीन कहती है कि सर इस बार परीक्षा ऐसी चल रही है, जिसे देख कर कोई बिहार बोर्ड के रिजल्ट का मजाक नहीं उड़ायेगा. कोई यह ताना नहीं मार सकेगा कि तुम बिहार बोर्ड से पढ़ी हो.
मिल्लत उर्दू स्कूल, फुलवारी शरीफ में पढ़नेवाली तीनों छात्राएं कहने लगीकि जिला प्रशासन पूरा मुश्तैद है, जिससे मेहनत करनेवाले परीक्षार्थी आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे रहे हैं.
प्रशासन के इस पहल से शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होगी. इससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा. कदाचार मुक्त परीक्षा पास कर इस विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे कि वे किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो सकेंगे.
नारी शक्ति परीक्षा केंद्रों का भी किया निरीक्षण
डीएम ने बुधवार को नारी शक्ति परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्रशासन को परीक्षार्थियों व अभिभावकों का पूरा सहयोग मिल रहा है. उनके सहयोग से परीक्षा कदाचार मुक्त हो रही है.
कदाचार की सूचना मिलने पर उस सेंटर के दंडाधिकारी से लेकर वीक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिका की जांच भी कदाचार मुक्त वातावरण में हेगी. कॉपी जांच केंद्रों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सीसीटीवी व वीडियोग्राफी की निगरानी में उत्तर पुस्तिका की जांच होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement