पटना : राज्य में अभी नौ सरकारी मेडिकल काॅलेज अस्पताल हैं. भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा बार-बार कमियां दरसाने के बाद राज्य सरकार ने मेडिकल काॅलेजों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने की पहल की है.
हालांकि, इसके बाद भी राज्य के मेडिकल काॅलेजों में करीब 14% पद रिक्त हैं. नॉन क्लिनिकल व पाराक्लिनिकल विभागों, खासकर बायोकेमिस्ट्री और फाेरेंसिक मेडिसीन में में शिक्षकों की अधिक कमी है, जबकि राज्य के इकलौते सरकारी डेंटल काॅलेज अस्पताल में नामांकन पर डेंटल काउंसिल आॅफ इंडिया ने रोक लगा रखी है.