14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 करोड़ की पार्किंग में 50 गाड़ियां भी नहीं आयीं

मल्टीलेवल पार्किंग के इंट्री व एक्जिट प्वाइंट पर अतिक्रमण के कारण नहीं लगायी जा रहीं गाड़ियां पटना : 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग के चालू होने के शुरुआती सप्ताह में 50 गाड़ियां भी पार्क होने नहीं आयी. पार्किंग के इंट्री/एक्जिट प्वाइंट पर ऑटोवालों का अतिक्रमण और लोगों की मुफ्त में गाड़ी पार्क […]

मल्टीलेवल पार्किंग के इंट्री व एक्जिट प्वाइंट पर अतिक्रमण के कारण नहीं लगायी जा रहीं गाड़ियां
पटना : 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग के चालू होने के शुरुआती सप्ताह में 50 गाड़ियां भी पार्क होने नहीं आयी. पार्किंग के इंट्री/एक्जिट प्वाइंट पर ऑटोवालों का अतिक्रमण और लोगों की मुफ्त में गाड़ी पार्क करने की मानसिकता इसके पीछे बड़ी वजह बतायी जा रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत 24 फरवरी को इसका उद्घाटन किया था. तब उम्मीद की जा रही थी कि यहां पर बड़ी संख्या में गाड़ियां पार्क होने आयेंगी. हालांकि, डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने जब बुडको से पार्किंग के हाल पर रिपोर्ट मांगी, तो पता चला कि शुरुआती सप्ताह में केवल 16 कार और 15 बाइक ही यहां पर पार्क हुई है.
डीएम ने एसपी ट्रैफिक को आदेश दिया है कि पार्किंग के रास्ते के इंट्री/एक्जिट प्वाइंट पर अतिक्रमण हटायें ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने सभी गाड़ियों पर जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया है.
फ्रेजर रोड-न्यू मार्केट में अवैध पार्किंग: मल्टीलेवल पार्किंग शुरू होने के बाद भी स्टेशन रोड, न्यू मार्केट, चांदनी मार्केट और महाराजा कॉम्प्लेक्स में शॉपिंग करने आनेवाले के साथ आम लोग अपने वाहन खड़ा करने के लिए वहां नहीं जा रहे हैं. लोग स्टेशन रोड और फ्रेजर रोड के किनारे वाहन खड़ा कर दे रहे हैं.
यह है परेशानी
मल्टी लेवल पार्किंग में वाहनों के आवागम के लिए हनुमान मंदिर के सामने इंट्री प्वाइंट बनाया है. इस सड़क को दो भागों में बांटा है, जिसमें एक लेन से पार्किंग में गाड़ियां आयेंगी व जायेंगी और दूसरे लेन में ऑटो पड़ाव बना दिया गया है. ऑटो चालक इंट्री प्वाइंट पर ही जमावड़ा लगाये रहते हैं. इससे पार्किंग में आसानी से वाहनों का आवागमन संभव नहीं है. इसके साथ ही वेंडर दुकानदारों का भी अतिक्रमण है. इस स्थिति में पार्किंग में पर्याप्त संख्या में वाहन नहीं पहुंच रहे हैं.
पार्किंग में ये है सुविधा
इस पार्किंग में कार के साथ साथ मोटरसाइकिल भी लगाने की सुविधा है. पहले तीन घंटे के लिए पार्किंग शुल्क फिक्स है (कार व बाइक के लिए अलग-अलग). इसके बाद हर घंटा 10 रुपये अतिरिक्त देना होगा. पार्किंग में कार व मोटरसाइकिल को तीन घंटा खड़ा करने की सुविधा है. इसमें प्राइवेट और व्यावसायिक कार के लिए अलग-अलग पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें