Advertisement
निर्धारित समय में पारित करें नक्शा, वरना कार्रवाई
नगर आयुक्त जय सिंह का सख्त रुख इस साल अब तक सिर्फ एक नक्शा पास पटना : नक्शा पारित करने को लेकर रोजाना आवेदन आ रहे हैं. लेकिन, निर्धारित समय सीमा 60 दिनों में नक्शा पारित नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर सोमवार को नगर आयुक्त जय सिंह की अध्यक्षता में शहरी योजना शाखा […]
नगर आयुक्त जय सिंह का सख्त रुख
इस साल अब तक सिर्फ एक नक्शा पास
पटना : नक्शा पारित करने को लेकर रोजाना आवेदन आ रहे हैं. लेकिन, निर्धारित समय सीमा 60 दिनों में नक्शा पारित नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर सोमवार को नगर आयुक्त जय सिंह की अध्यक्षता में शहरी योजना शाखा की बैठक हुई. इसमें नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में नक्शा पारित करें या रिजेक्ट, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में नगर आयुक्त ने शहरी योजना के अधिकारियों से कहा कि दिसंबर तक 89 नक्शा पारित करने के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 18 नक्शा स्वीकृत किये गये और चार नक्शा अस्वीकृत किया गया है. इसके बावजूद 67 आवेदन अलग-अलग चरण में लंबित है.
जनवरी से लेकर दस मार्च तक 53 नक्शा पारित करने के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें एक स्वीकृत हुआ और 52 आवेदन अब तक लंबित है. यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है.
नगर आयुक्त ने कहा कि आवेदन जांच के क्रम में पाया गया कि तीन ऐसे आवेदन हैं, जिसमें पूर्व से भवन निर्मित या अर्धनिर्मित है. लेकिन, आवेदक ने खाली भूखंड दिखा कर नक्शा पारित करने के लिए आवेदन दिया है. शहरी योजना के निदेशक को निर्देश दिया गया कि ऐसे मामले को अपने स्तर से समीक्षा करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement