9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन संग खुलेगा बच्चों का बैंक खाता, बनेगा आधार कार्ड

सरकार ने बनायी योजना, हेडमास्टरों को मिली जिम्मेवारी पटना : नये सत्र से अब स्कूलों में नामांकन के साथ ही बच्चों का अकाउंट भी खोला जायेगा. शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार अब नामांकन के साथ बच्चों का अकाउंट खोला जाना है. इसके लिए जिले के संबंधित पदाधिकारियों को इस सबंध में निर्देश जारी किया गया […]

सरकार ने बनायी योजना, हेडमास्टरों को मिली जिम्मेवारी
पटना : नये सत्र से अब स्कूलों में नामांकन के साथ ही बच्चों का अकाउंट भी खोला जायेगा. शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार अब नामांकन के साथ बच्चों का अकाउंट खोला जाना है. इसके लिए जिले के संबंधित पदाधिकारियों को इस सबंध में निर्देश जारी किया गया है, ताकि स्कूल स्तर से बच्चों का अकाउंट खुलवाया जा सके. इसकी जिम्मेवारी स्कूल के प्रधानाचार्य को दी गयी है.
क्लास टीचर की होगी मुख्य भूमिका : बैंक अकाउंट व आधार कार्ड मामले में क्लास टीचर की भी मुख्य भूूमिका होगी. नामांकन के बाद वे अपने क्लास के सभी बच्चों का प्रोफाइल रजिस्टर तैयार करेंगे.
इसमें बच्चाें के नाम, पता के साथ-साथ उसके आइडी को भी दर्ज किया जायेगा. यदि बच्चे का बैंक अकाउंट आैर अाधार कार्ड नहीं बना होगा, तो वे उस बच्चे का आवेदन फाॅर्म भरायेंगे. उसके बाद प्रधानाचार्य को आवेदन संबंधित विभागों में भेजने के लिए दिया जायेगा. स्कूल स्वयं का परिचय देकर बच्चों का आधार कार्ड और बैंक अकाउंट खुलवायेगा.
इसके अलावा नामांकन के साथ ही क्लास टीचर बच्चों के अभिभावक को बुला कर इन सारी बातों की जानकारी देगा. बैंक अकाउंट व आधार कार्ड बनवाने को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में आवेदन फाॅर्म भेजा गया है. स्कूल से बच्चों से बैंक आैर आधारकार्ड का फाॅर्म भरवाने के बाद उन बच्चों का खाता खोला जायेगा. डीइओ के अनुसार बीते वर्ष से सरकारी योजानाअों की राशि बच्चों के खाते में डाली जानी है.
अप्रैल से सभी स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. अब तक नामांकन के समय न तो बच्चों से किसी तरह के प्रमाण पत्र की मांग की जाती थी, न ही उसे बनाने को कहा जाता था. लेकिन अब नामांकन के समय बच्चाें का अाधार कार्ड और बैंक अकाउंट की अनिवार्यता कर दी गयी है. ऐसे में यदि बच्चे का पास ये दाेनों नहीं हैं, तो स्कूल नामांकन के साथ ही बच्चे का आधार कार्ड और बैंक अकाउंट खोलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें