Advertisement
निर्धारित लक्ष्य में धान खरीद के लिए सरकार तैयार : मदन सहनी
पटना : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने बताया कि सरकार वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए निर्धारित लक्ष्य में धान खरीद के लिए तैयार है. मार्च के अंत तक निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा. गुरुवार को विधानसभा में उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य में नौ लाख 95 हजार टन धान […]
पटना : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने बताया कि सरकार वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए निर्धारित लक्ष्य में धान खरीद के लिए तैयार है. मार्च के अंत तक निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा. गुरुवार को विधानसभा में उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य में नौ लाख 95 हजार टन धान की खरीद की जा चुकी है.
साथ ही मिलरों से अभी तक तीन लाख तीन हजार टन चावल प्राप्त किया जा चुका है. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में उपलब्धि अधिक रही है.
संजय सरावगी के प्रश्न का जबाव देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार राज्य में कुल 7306 पैक्स, 401 व्यापार मंडलों और 101 राज्य खाद्य निगम के माध्यम से धान की खरीद की जा रही है. उन्होंने बताया कि धान आधि प्राप्ति के बाद 999 करोड़ 95 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
चूंकि पिछले वित्तीय वर्ष में वर्षा कम होने के कारण धान की उपज कम हुई है. इस श्री सरावगी ने पूछा कि इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति में चंद दिन शेष रह गये हैं. महज 20 दिनों में सरकार लक्ष्य के अनुरुप 30 लाख टन धान की खरीद कैसे करेगी.इस पर सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि यह अवधारणा ही गलत है कि सरकार किसानों के सभा धान की खरीद कर लेगी.
उन्होंने बताया कि सरकार सपोर्ट प्राइस को ठीक करने के लिए धान की खरीद करती है. इस पर विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि पिछले साल धान की खरीद नहीं होने पटना और गया जिला में किसानों ने आत्महत्या की थी. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार धान की खरीद सुनिश्चित करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement