Advertisement
शहाबुद्दीन को बरी करने की हो रही तैयारी : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि सीवान मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद और हत्या के पांच मामलों के आरोपित शहाबुद्दीन से राज्य सरकार के मंत्री जेल में मिला. इससे पुलिस प्रशासन में गलत संदेश जायेगा. उन्होंने इसे शहाबुद्दीन को जांच चल रहे मामलों में बरी करने की कार्रवाई बताते हुए कहा […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि सीवान मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद और हत्या के पांच मामलों के आरोपित शहाबुद्दीन से राज्य सरकार के मंत्री जेल में मिला. इससे पुलिस प्रशासन में गलत संदेश जायेगा.
उन्होंने इसे शहाबुद्दीन को जांच चल रहे मामलों में बरी करने की कार्रवाई बताते हुए कहा कि वह खुले आम जेल में दरबार लगा रहा है. अब्दुल गफुर के साथ शहाबुद्दीन से मिलने वालों में पप्पु खां और जाकिर मियां का भाई और दुर्दांत अपराधी हैं.
गोपालगंज में शहाबुद्दीन का सूटर अब्राहिम मियां पुलिस पर सात राउंड फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की. बरामद एके 56 पुलिस ने नहीं बरामद किया है, बल्कि अपराधी के भागने के क्रम में गिर जाने के बाद पुलिस ने बरामद किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को नैतिकता के आधार पर अब्दुल गफूर को मंत्रिमंडल से बरखास्त कर देना चाहिए, लेकिन नीतीश कुमार यह हिम्मत नहीं है.
गफूर अल्पसंख्यक है इसलिए निशाने पर
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़़ी देवी ने कहा कि मंत्री अब्दुल गफूर अल्पसंख्यक हैं, इसलिए वे भाजपा के निशाने पर हैं. अपने परिचित से कौन नहीं जेल मेे कौन नहीं मिलने जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement