विरोध में सड़क पर उतरे मुहल्लावासी
गया : गया-पटना मुख्य पथ पर गौतम बुद्ध कुष्ठ अस्पताल के पास संजय नगर मुहल्ले में शनिवार को बस की चपेट में आने से 10 वर्षीया नीलु कुमारी की मौत हो गयी. नीलु संजय नगर मुहल्ला निवासी रमेश साव की बेटी थी. वह अपने घर से पानी लाने के लिए निकली थी.
इसी दौरान बोधगया पर्यटकों को लेकर पटना ले जा रही बस ने नीलु को धक्का मार दिया. जानकारी के अनुसार, पहले वह एक अन्य वाहन से टकरायी और बच निकली, लेकिन पीछे से आ रही पर्यटक बस की चपेट में आ बुरी तरह से जख्मी हो गयी. परिजनों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज में भरती कराया.
वहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद संजय नगर मुहल्ले के पास लोगों ने गया-पटना मुख्य पथ पर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय, डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और लोगों को शांत कराया.
लेकिन, मगध मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम करा कर शव के घर आने के बाद मुहल्ले के लोगों ने पहासवर मोड़ के पास गया-पटना मुख्य पथ को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर नगर के बीडीओ शंकर जी सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे. पीड़ित परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये गये. इस घटना में बस के ड्राइवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
परिजनों का बुरा हाल
नीलू की मौत के बाद उनके परिजनों को रोते-रोते बुरा हाल है.
नीलु सबसे बड़ी बच्ची थी. कई लोगों ने मांग की है कि संजय नगर मुहल्ले के पास मुख्य पथ पर वाहनों की गति को रोकने के लिए ठोकर बनाया जाये. लेकिन, विभागीय आदेश के बिना सड़क पर ठोकर बनाना गैरकानूनी है.