बिहटा : शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े बिहटा के जर्दा व्यवसायी को पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग में पड़नेवाले अतिव्यस्त रेलवे उपरि पुल के बीचोबीच गोली मार कर हत्या कर दी.
अपराधी दस लाख रुपये से भरा बैग लूट कर हथियार लहराते फरार हो गये. गोलीबारी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और व्यवसायी को स्थानीय रेफरल हॉस्पिटल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया.
व्यवसायी की हत्या व लूट की सूचना बिहटा में फैलते ही कोहराम मच गया. बिहटा के व्यवसायी आक्रोशित हो कर अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध करने लगे. व्यवसायी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही अपराध, लूट व हत्या की घटनाओं से काफी क्षुब्ध थे.
जानकारी के अनुसार बिहटा निवासी जर्दा, सिगरेट, पान आदि के थोक व्यवसायी महेश चौरसिया का पुत्र मनोज चौरसिया (35 वर्ष) शनिवार को दिन के लगभग 11 बजे बिहटा गांव स्थित घर से रुपयों से भरा बैग ले कर काले रंग की बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार हो अपने कार्यालय खेदलपुरा, रविदास मूर्ति के पास जा रहे थे.
जैसे ही वह बिहटा रेलवे उपरि पुल के बीचोबीच पहुंचे कि पीछे से हथियारबंद बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी और दस लाख रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. पीछे से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बिहटा पुलिस को घटना की सूचना दी.
दिनदहाड़े हत्या व लूट की सूचना पर बिहटा पुलिस तुरंत हरकत में आयी. आनन-फानन में क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास तो पुलिस ने जरूर किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
बताया जाता है कि मृतक व्यवसायी मनोज चौरसिया पांच भाइयों उपेंद्र, राजेश, राकेश व गुड्डू में चौथे नंबर पर था. इनका बिहटा सहित पटना, आरा, बिहिया आदि कई जगहों पर जर्दा, सिगरेट, पान मसाला आदि का थोक व्यवसाय है.
मनोज चौरसिया के शादी करीब पांच वर्ष पूर्व मुजफ्फरपुर निवासी कृष्ण मोहन प्रसाद की पुत्री प्रेरणा से हुई थी. एक पुत्र ओजस राज (तीन वर्ष) व पुत्री गुड़िया (छह माह) है. घटना की खबर पर पहुंचे दानापुर एएसपी सुशांत कुमार सरोज ने हत्या व लूट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बैग में कितनी रकम रखी थी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
आज बिहटा बंद
बिहटा : युवा व्यवसायी मनोज चौरसिया की हत्या से व्यवसायियों में आक्रोश है.आक्रोशित व्यवसायियों ने बिहटा सब्जी बाजार में स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र की अध्यक्षता में बैठक कर हत्या के खिलाफ आगे का आंदोलन तय किया. व्यवसायियों ने बताया कि रविवार को बिहटा बाजार बंद रखा जायेगा.
वहीं, सभी व्यवसायी काला पट्टा लगा बिहटा बाजार से थाना तक मार्च करेंगे एवं पुलिस को मेमोरडम सौंपते हुए व्यवसायियों की पूर्ण सुरक्षा, पुलिस गश्त बढ़ाने व अपराध की बढ़ती घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग करेंगे. बैठक में राम वीरेंद्र सिंह, निर्भय सिंह, संजय गुप्ता, अनिल गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, प्रमोद सोनी, आशुतोष कुमार, शैलेश कुमार, राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे. वहीं भाकपा (माले) ने भी घटना की निंदा की है.