पटना : बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सूबे के कई विकास वाले मुद्दों पर मिलना चाहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है. सीएम हाउस से आज और कल कहा जा रहा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि एक ओर नीतीश कुमार पैकेज को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं लेकिन दूसरी ओर उनके पास विकास के मुद्दे पर चर्चा के लिये समय नहीं है. एक क्षेत्रिय चैनल से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि आज सुबह 6 बजे उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा था लेकिन कोई जवाब नहीं आया.
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार जमीन नहीं दे रही है और दूसरी बात कि सिर्फ प्रधानमंत्री को कोसने से नहीं होगा. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुये कहा कि उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है नहीं तो वे उन्हें मिलने का समय जरूर देते. राज्य सरकार विकास के मामले में कदम बढ़ाये तो केंद्र भी आगे आयेगा.