Advertisement
प्रभात खबर का ऑटो शो कम ड्रीम होम कल से
नामचीन कंपनियां अपनी गाड़ियां करेंगी लांच पटना. प्रभात खबर और निशान डैटसन ऊर्जा ऑटोमोबाइल्स कल से पाटलिपुत्र मैदान में ऑटो शो कम ड्रीम होम का आयोजन कर रहा है. 10 से 13 मार्च तक आयोजित होनेवाले शो में कई कंपनियां अपने गाड़ियों की लांचिंग बिहार में करेंगी. इसमें फोर व्हीलर व टू व्हीलर की भी […]
नामचीन कंपनियां अपनी गाड़ियां करेंगी लांच
पटना. प्रभात खबर और निशान डैटसन ऊर्जा ऑटोमोबाइल्स कल से पाटलिपुत्र मैदान में ऑटो शो कम ड्रीम होम का आयोजन कर रहा है. 10 से 13 मार्च तक आयोजित होनेवाले शो में कई कंपनियां अपने गाड़ियों की लांचिंग बिहार में करेंगी. इसमें फोर व्हीलर व टू व्हीलर की भी कंपनियां शामिल है. इस शो में लोग अपनी मनपसंद गाड़ी का टेस्ट ड्राइव कर उसे खरीद सकते हैं.
इसके साथ ही कई रियल इस्टेट की बड़ी कंपनी भी है, जहां लोग अपने आशियाने का सपना साकार कर सकते हैं. यहां फ्लैट, प्लॉट और फार्म हाउस की नामी कंपनी भी मौजूद रहेंगी. साथ ही फाइनेंस के लिए बैंक भी मौजूद रहेंगे कार्यक्रम के एसोसिएट स्पांसर महिंद्रा आशीर्वाद इंजीकॉन, इशानी ट्रैडिशन होम्स हैं. वहीं, रूक्मिनी फियेट और स्मार्ट सिटी इसे पावर्ड कर रहा है. को स्पांसर ड्रीम होम्स है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement