17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर स्टेशन पर ढोये जा रहे ”सिलिंडर बम”

खगौल : दानापुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित दानपुर स्टेशन पर ‘ सिलिंडर बम ‘ (एलपीजी सिलिंडर )ढोये जा रहे हैं.यह हम आपको डराने के लिए नहीं कह रहे हैं.यही हकीकत है.’ सिलिंडर बम ‘ ढोनेवाले कोई और नहीं आरपीएसएफ के अधिकारी व जवान ही हैं, जिन पर यात्री के साथ रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा […]

खगौल : दानापुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित दानपुर स्टेशन पर ‘ सिलिंडर बम ‘ (एलपीजी सिलिंडर )ढोये जा रहे हैं.यह हम आपको डराने के लिए नहीं कह रहे हैं.यही हकीकत है.’ सिलिंडर बम ‘ ढोनेवाले कोई और नहीं आरपीएसएफ के अधिकारी व जवान ही हैं, जिन पर यात्री के साथ रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा व संरक्षा की जिम्मेवारी है.
मंगलवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें रेलवे के तमाम अधिकारी दानापुर रेलवे स्टेशन पर जुटे थे.इसी दौरान संघमित्रा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12285) से आरपीएसएफ के अधिकारी व जवान खुलेआम एलपीजी सिलिंडर को लाद कर ले गये. इतना ही नहीं सिलिंडर चढ़ाने के लिए ट्रेन को चेन पुलिंग कर थोड़ी देर के लिए रोका भी गया.
ऎसे में यदि सिलिंडर ब्लाॅस्ट कर जाये, तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा. सुबह 10 :40 बजे का वाकया है.मालूम हो कि दानापुर स्टेशन पर करीब दो घंटे पहले से आधा दर्जन एलपीजी सिलिंडर को प्लेटफाॅर्म संख्या एक के यार्ड मास्टर कार्यालय के समीप रख कर रेलवे सुरछा बल के अधिकारी व जवान ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे. इस दौरान कई गाड़ियां आयी-गयीं , यदि सिलिंडर ब्लाॅस्ट कर जाता, तो बड़ी घटना हो सकती थी.
रेलवे द्वारा रेलवे परिसर व गाड़ी में विस्फोटक सामान ले जाने पर रोक है. रेलगाड़ी में विस्फोटक सामान लेकर यात्रा करना गैरकानूनी है. सुरक्षा की दृष्टि से विस्फोटक सामान लेकर आना- जाना दोनों ही गैरकानूनी है, पर दानापुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर करीब चार घंटे पूर्व से आरपीएसएफ द्वारा आधा दर्जन एलपीजी सिलिंडर रखा गया था.महज एक सौ मीटर की दूरी पर रेल पुलिस थाना व आरपीएफ पोस्ट है, पर दोनों थानों में से किसी की नजर नहीं पड़ी .
मालूम हो कि रेलवे द्वारा गाड़ी में विस्फोटक सामान नहीं ले जाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है.कई बार विस्फोटक सामान ले जानेवालों पर जुर्माना किया गया है. इस संबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बात करने पर बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें