पटना : बिहार में भी अब दूसरे राज्यों की तर्ज पर लोगों कोसौ रुपये में एलइडी बल्ब मिलेगा. बिहार सरकार और केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के बीच इस बात मंगलवार को करार होगा.जानकारीके मुताबिक योजना की शुरुआत पटनाव दरभंगा जिले से होगीऔर मई 2016 तक राज्य के सभी शहरों में यह योजना शुरू हो जाएगी.
एक हिंदी दैनिक अखबार के छपी खबर के मुताबिक ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की मौजूदगी में होने वाले करार के बाद मार्च 2017 तक बिहार के अधिकतम लोगों को एलइडी बल्ब देने की योजना पर काम शुरू हो जाएगा. डॉमेस्टिक इफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम योजना के तहत बिहार में बिजली बिल के आधार पर तीन बल्ब के लिए लोगों को मात्रदस रुपये देने होंगे. बाकी 290 रुपये दस किस्तों में बिजली बिल में वसूले जाएंगे.
रिपोट के मुताबिक इससे अधिक बल्ब लेने वाले नकद भुगतान कर पहचान पत्र के आधार पर कुल 10 बल्ब ले सकते हैं. नौ वाट के बल्ब की कीमत बाजार में 300 रुपये तक है, तो इस योजना में मात्र 100 रुपये में ही लोगों को यह मिलेंगे. बल्ब लेने वालों को तीन साल की गारंटी मिलेगी. बल्ब खराब होने की फीसदी मात्र 0.1 प्रतिशत है. बावजूद इसके अगर तीन साल के भीतर बल्ब खराब हो जाएं तो वापसी केंद्र से बदला जा सकेगा. गौर हो कि दस राज्यों में सात करोड़ एलइडी बल्ब दिया जा चुका है.